---विज्ञापन---

Google Search Tips: जानें इन 5 ट्रिक्स की मदद से Browsing को कैसे करें Streamline

Google Search Tips: गूगल अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई नए फीचर्स लाता रहता है। ऐसे मामलों में, यदि आप अपनी खोज या Browsing को streamline करना चाहते हैं, तो कई समाधान हैं। यहां हम आपको इन सभी Solutions के बारे में बताने जा रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 26, 2024 18:13
Share :
Google Search Tips
Photo From Google

Google Search Tips:  दुनियाभर में गूगल के करोड़ों यूजर्स हैं, जो अपनी जरूरत के हिसाब से कंपनी की अलग अलग सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं। यहां कुछ विशेषताएं दी गई हैं जो आपकी Browsing को आसान बनाती हैं। यदि आप अपने मोबाइल पर Google सर्च को streamlined करना चाहते हैं और विभिन्न ऑप्शंस का पता लगाना चाहते हैं, तो हम आपकी सहायता कर सकते हैं। मोबाइल पर Google सर्च को Streamline करने से आपका Browsing अनुभव बेहतर हो जाता है। Google आपको ऐसे टूल और विकल्प प्रदान करता है जो आपके लिए उपयोगी हैं।

हैंडराइटिंग इनपुट का उपयोग करें

---विज्ञापन---
  • आप आमतौर पर सर्च बार में टेक्स्ट टाइप करके खोजना जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपनी लिखावट का उपयोग करके अपनी सर्च को Streamline कर सकते हैं?
  • इसके लिए यूजर्स Google.com पर जाएं, सर्च सेटिंग्स में जाएं और ‘हैंडराइट’ विकल्प को टॉगल करें।
  • ऐसा करने के बाद आप अपनी उंगलियों का उपयोग करके सीधे स्क्रीन पर लिख सकते हैं, जो सर्च बॉक्स में टाइप किए गए टेक्स्ट में Transferred हो जाएगा।

यह भी पढ़े:Smartphone Maintenance Tips: तेजी से चार्ज होगा स्मार्टफोन; घर पर करें इन आसान ट्रिक्स का उपयोग

सर्कल टू सर्च

---विज्ञापन---
  • यह फीचर सैमसंग की गैलेक्सी एस सीरीज और गूगल पिक्सल फोन में काफी लोकप्रिय था।
  • सर्कल टू सर्च एक तरह का टूल है, जिसकी मदद से आप सिर्फ सर्कल बनाकर किसी भी इमेज में से कंटेंट, इमेज ढूंढ सकते हैं।
  • इसके लिए आपको होम बटन या नेविगेशन बार को देर तक दबाना होगा, फिर आप अपनी स्क्रीन पर किसी भी टेक्स्ट, इमेज या वीडियो को सर्कल या हाइलाइट कर सकते हैं।
  • Google उस Material, Image or product के आधार पर सर्च करेगा।

एडवांस सर्च

  • यह खोज का उपयोग करने का सबसे आसान तरीका है।
  • आपको बस Google की व्हॉइस सर्च के माध्यम से बोलकर अपनी Query खोजना है।
  • यूजर्स को बस ‘Hey Google’ कहकर इसे एक्टिवेट करना होगा। फिर अपना प्रश्न बोलें और वॉइस असिस्टेंट तुरंत आपको आवश्यक परिणाम दिखाएगा।

गूगल लेंस

  • गूगल लेंस भी एक एडवांस्ड टूल है, जिसमें आप किसी भी इमेज से जानकारी निकाल सकते हैं।
  • यह एक एआई-संचालित सुविधा है, जो सही और सटीक परिणाम देने के लिए आपके कैमरे या गैलरी से तस्वीरों का Analysis करती है।
  • यह एक Standalone ऐप के रूप में और Google सर्च बार में माइक आइकन के बगल में भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़े:Whatsapp Chat Shortcut: क्या आप व्हाट्सएप खोलें बिना किसी दोस्त को मैसेज भेजना चाहते हैं? तो अपनाएं ये Tips

ॲडवांस सर्च

  • यदि आप Advanced Search की तलाश में हैं, तो Google ने आपको इसके लिए भी ऑप्शंस दिए हैं। इसके लिए आप Google की Advanced Search सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
  • आप इस टूल को google.com/advanced_search पर पा सकते हैं।
  • यह आपको अलग अलग फिलटर और Feed ऑपरेटरों के लिए ऑप्शंस देता है।
  • इसके अलावा आप किसी साइट या डोमेन, स्थान, भाषा, File Type, यूसेज राइट्स के आधार पर अपनी Searchको Refined कर सकते हैं।

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 26, 2024 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें