Google ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि वह निष्क्रिय Youtube अकाउंट्स को डिएक्टिवेट नहीं करेगी। इस संबंध में घोषणा करते हुए कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि इस समय यूट्यूब वीडियो वाले अकाउंट्स को हटाने का हमारा कोई प्लान नहीं है। उल्लेखनीय है कि हाल ही कंपनी ने ऐसे सभी जीमेल अकाउंट्स को हटाने की घोषणा की थी जिन्हें कम से कम दो वर्षों से साइन इन नहीं किया गया था। ऐसे में सोशल मीडिया पर निष्क्रिय Youtube अकाउंट्स को भी हटाए जाने की खबरें चल रही थीं।
कंपनी ने कहा था निष्क्रिय जीमेल अकाउंट्स को हटाने की घोषणा की थी। गूगल ने कहा था कि इस साल के आखिर तक, अगर किसी गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कम से कम 2 साल से नहीं किया गया है या उसमें साइन इन नहीं किया गया है, तो कंपनी अकाउंट और उसके कंटेंट को हटा सकती है, जिसमें गूगल वर्कस्पेस (जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर) और गूगल फोटोज के कंटेंट शामिल है।
यह भी पढ़ें: Twitter ने लगाया Microsoft पर कानून तोड़ने का आरोप, 7 जून से पहले देना होगा जवाब
अब गूगल ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि नई पॉलिसी केवल पर्सनल गूगल अकाउंट्स पर लागू होती है, और यह स्कूलों या बिजनेस जैसे अकाउंट्स को प्रभावित नहीं करेगी। साथ ही पॉलिसी यह इनएक्टिव अकाउंट्स वाले यूजर्स को तुरंत प्रभावित नहीं करेगी और दिसंबर 2023 से अकाउंट्स को हटाना शुरू कर देगी। इसके पहले यूजर्स को इस संबंध में नोटिफिकेशन भी भेजे जाएंगे। यदि उनका कोई रेस्पोंस नहीं मिलता है तो ही अकाउंट को बंद किया जाएगा।