---विज्ञापन---

गैजेट्स

Google का नया अपडेट, नए AI फीचर्स से बदल जाएगा आपका एक्सपीरियंस

Google Pixel March 2025 Feature Drop: क्या आपका फोन आपकी बात समझ सकता है? क्या वो धोखाधड़ी वाले मैसेज को खुद पहचानकर आपको सतर्क कर सकता है? अगर नहीं तो अब तैयार हो जाइए। Google के नए अपडेट में AI की ताकत इतनी बढ़ गई है कि आपका Pixel फोन और भी स्मार्ट, सुरक्षित और चौंकाने वाले फीचर्स से भरपूर हो गया है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 6, 2025 13:04
Google Pixel March 2025 Feature Drop
Google Pixel March 2025 Feature Drop

Google Pixel March 2025 Feature Drop: अगर आपके पास Google Pixel फोन है, तो यह खबर आपके लिए है! Google ने मार्च 2025 का नया Pixel Feature Drop जारी कर दिया है, जिसमें कई दमदार फीचर्स जोड़े गए हैं। इस बार अपडेट में AI की ताकत को और बढ़ाया गया है, जिससे आपका फोन पहले से भी ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित हो गया है। खास बात यह है कि अब Pixel फोन आपकी भाषा को खुद पहचानकर जवाब देगा और स्कैम मैसेज को रियल-टाइम में डिटेक्ट करेगा। अगर आप Pixel Fold यूजर हैं, तो नए कैमरा फीचर्स भी आपका एक्सपीरियंस बेहतर बना देंगे। आइए जानते हैं इस अपडेट की पूरी डिटेल।

Google के मार्च 2025 Pixel Feature Drop में क्या नया है?

Google ने मार्च 2025 का नया Pixel Feature Drop जारी किया है। इसमें कई नए AI फीचर्स, सुरक्षा अपडेट और फोन के इस्तेमाल को आसान बनाने वाले सुधार शामिल हैं। यह अपडेट खासतौर पर Pixel 9 सीरीज के लिए बनाया गया है और Android 15 पर काम करता है। इसे धीरे-धीरे सभी योग्य फोन तक पहुंचाया जाएगा और अगले कुछ हफ्तों में सभी को मिल जाएगा। इस अपडेट के जरिए Google ने अपने स्मार्टफोन्स को और ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बनाने की कोशिश की है।

---विज्ञापन---

Gemini Live 2.0 और AI इमेज जेनरेशन में बड़ा अपडेट

इस अपडेट का सबसे खास फीचर Gemini Live 2.0 है, जिसे अब Flash 2.0 मॉडल के साथ और बेहतर बनाया गया है। यह अब 45 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिससे आपको खुद से भाषा बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ऑटोमैटिक रूप से आपकी बोली समझकर उसी में जवाब देगा। इसके अलावा अब आप इमेज, फाइल और YouTube लिंक अपलोड करके भी सवाल पूछ सकते हैं। आने वाले समय में यह फीचर लाइव वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग के जरिए भी बातचीत करने में सक्षम होगा, लेकिन यह सुविधा सिर्फ Gemini Advanced सब्सक्रिप्शन लेने वालों के लिए ही होगी। AI इमेज बनाने वाला टूल Pixel Studio अब सिर्फ टेक्स्ट लिखकर इंसानों की तस्वीरें बनाने की सुविधा देगा। वहीं Google का Gemini Nano अब स्कैम डिटेक्शन फीचर को Google Messages में भी जोड़ रहा है। पहले यह फीचर सिर्फ Phone ऐप में था। अब यह स्पैम या धोखाधड़ी वाले मैसेज को पहचानकर रियल-टाइम में आपको अलर्ट देगा, ताकि आप सावधान रह सकें।

Pixel Fold यूजर्स को डुअल-स्क्रीन सपोर्ट और नए कैमरा फीचर

Pixel Fold यूजर्स के लिए यह अपडेट नए कैमरा फीचर्स लेकर आया है। अब वे डुअल-स्क्रीन कैमरा प्रीव्यू को वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही अब अतिरिक्त कैमरे जोड़ना और मल्टी-कैमरा स्ट्रीमिंग करना भी संभव होगा। यह फीचर खासकर वीडियो बनाने वालों के लिए बहुत काम का होगा। Recorder ऐप को भी अपग्रेड किया गया है। अब यह दूसरे स्मार्टफोन्स से ऑडियो रिकॉर्डिंग को टेक्स्ट में बदल सकता है। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो इंटरव्यू या मीटिंग्स की रिकॉर्डिंग को बाद में टेक्स्ट के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसके अलावा Google ने डिजिटल वेल-बीइंग में भी सुधार किए हैं, जिससे यूजर्स अपनी रोजमर्रा की आदतों को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकें।

किन डिवाइसेज को मिलेगा यह अपडेट?

मार्च 2025 का Pixel Feature Drop अपडेट Pixel 6, Pixel 7, Pixel 8 और Pixel 9 सीरीज के फोन के लिए जारी किया गया है। हालांकि कुछ फीचर्स जैसे कनेक्टेड कैमरा, मैसेज ऐप में स्कैम डिटेक्शन और Pixel Studio इमेज जेनरेशन सिर्फ Pixel 9 सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। इस अपडेट से Pixel 9 Fold, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL, Pixel 8 Pro, Pixel 8, Pixel 8a, Pixel Fold, Pixel 7 Pro, Pixel 7, Pixel 7a, Pixel 6 Pro, Pixel 6, Pixel 6a और Pixel Tablet के यूजर्स को भी फायदा मिलेगा। Google के इस नए अपडेट से Pixel फोन को और स्मार्ट और सुरक्षित बनाया गया है, जिससे यूजर्स को बेहतर और आसान अनुभव मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 06, 2025 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें