---विज्ञापन---

Google Pixel 8 Series का ‘AI Effect’ मचा रहा तहलका! Apple-Samsung कोई नहीं टक्कर में

Google Pixel 8 Series AI Effect Features: जब से पहला पिक्सेल लॉन्च हुआ, तब से Google की फोटो क्वालिटी iPhone को टक्कर देती दिख रही है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 16, 2023 10:22
Share :
Google Pixel 8 Series

Google Pixel 8 Series: इस महीने की शुरुआत में गूगल ने अपनी लेटेस्ट Pixel 8 Series को लॉन्च किया था। हो सकता है कि पिक्सल फोन iPhones जितने न बिकें, लेकिन इसकी ब्रांड इक्विटी और कैमरा फीचर्स Apple-Samsung से भी जबरदस्त हैं। जब से पहला पिक्सेल लॉन्च हुआ, तब से Google की फोटो क्वालिटी iPhone को टक्कर देती दिख रही है। गूगल सिर्फ एक नार्मल तस्वीर नहीं लेता, बल्कि कई तस्वीरों को मर्ज करके एक शानदार आउटपुट देता है, जिसे कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी भी कहा जाता है।

कैसे काम करता है AI Effect?

Google ने Pixel 8 के साथ कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी को और भी जबरदस्त बना दिया है, क्योंकि अब कैमरा फीचर्स में कंपनी ने AI-इनफ़्यूज़्ड एडिटिंग टूल पेश किया है जो किसी फोटो या यहां तक की वीडियो के अंदर से किसी ऑब्जेक्ट को मिटा या बदल सकता है, जिससे सही शॉट कैप्चर करना और भी आसान हो गया है। खास बात यह है कि ऐसा फीचर आपको अभी तक किसी और स्मार्टफोन में नहीं मिलता।

---विज्ञापन---

मेगापिक्सल के पीछे भाग रही कंपनियां!

वहीं आज भी कई कंपनियां मेगापिक्सल की दौड़ में व्यस्त हैं, Google आगे बढ़ने के लिए AI का उपयोग करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। Pixel 8 फोन में इस बार कंपनी ने हार्डवेयर अपग्रेड और AI टूल्स को जोड़कर फोन को और भी शानदार बना दिया है। इन टूल्स के साथ आप फोटोस को एडिट कर सकते हैं, नई और कभी-कभी बेहतर तस्वीरें भी बना सकते हैं। इन फीचर्स के आने से मोबाइल फोटोग्राफी एक अलग लेवल पर पहुंच गई है। आइये गूगल के कुछ AI Effect फीचर्स के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें : 24-Inch IMac पर काम कर रहा है Apple! जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

---विज्ञापन---

Magic Eraser

Google ने दो साल पुराने मैजिक इरेजर के साथ जेनरेटिव एआई को शामिल किया है। इसका यूज करके आप अपनी फोटो से किसी भी ऑब्जेक्ट को और भी सुंदर ढंग से रिमूव कर सकते हैं। इसके अलावा आप फोटो के बैकग्राउंड को भी बदल सकते हैं।

Best Take

एक अच्छी फोटो खींचना किसी चुनौतीपूर्ण कार्य से कम नहीं है, क्योंकि हो सकता है कि किसी की पलकें झपकें या उसकी मुस्कान सही न हो। हालांकि, क्या होगा अगर आप सभी में से बेस्ट को चुन सकें और उनके चेहरों को उनके साथ बदल सकें? खैर, अब आप Pixel 8 के “बेस्ट टेक” फीचर के साथ ऐसा कर सकते हैं। हालांकि ऐसा ही एक फीचर आपको iPhone पर भी मिलता है जिसे हम सभी लाइव फोटो के नाम से जानते हैं।

Zoom Enhance

Pixel 8 Pro में Zoom Enhance नाम से एक नया फीचर पेश किया गया है जो आपको अपनी फोटो को क्रॉप करने और उन पर फोकस करने की सुविधा देता है। यह फीचर ज़ूम करने के बाद फोटो की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए जेनरेटिव एआई का यूज करता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 16, 2023 10:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें