---विज्ञापन---

24-inch iMac पर काम कर रहा है Apple! जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

24-Inch Apple iMac Launch Soon: ऐप्पल एक नए 24-इंच iMac पर काम कर रहा है जिसे थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 6E सपोर्ट सहित कई अन्य जरूरी अपग्रेड के साथ आने की उम्मीद है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 15, 2023 21:03
Share :
24-inch Apple iMac

24-Inch Apple iMac Launch Soon: जापानी प्रकाशन मैक ओटकारा के अनुसार, ऐप्पल एक नए 24-इंच iMac पर काम कर रहा है जो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 6E सपोर्ट सहित कई अन्य जरूरी अपग्रेड के साथ आएगा। इसके एम2 और एम 2 प्रो कॉन्फिगरेशन में आने की उम्मीद है।

स्टॉक में नहीं है iMac

iMac 2020 के कुछ कॉन्फिगरेशन को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में Apple ऑनलाइन स्टोर पर एक महीने तक की देरी का सामना करना पड़ रहा है और यह अनिश्चित है कि iMac रिफ्रेश जल्द ही आ रहा है या नहीं। जबकि टेक दिग्गज ने अपनी अधिकांश पेशकशों को नए एम2 चिपसेट में अपग्रेड कर दिया है। पुराने चिप और डिजाइन के साथ बेचे जाने वाले एकमात्र मैक में मैकबुक एयर 2020 और आईमैक 2021 शामिल है।

---विज्ञापन---

M3 चिपसेट के साथ भी आ सकता है अपकमिंग iMac 

इधर ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन का कहना है कि ऐप्पल अपने नए iMac को आगामी M3 चिपसेट के साथ पेश कर सकता है।

M3 चिप को अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद

M2 चिप की तुलना में M3 चिप बेहतर प्रदर्शन करता है, जो TSMC के 5nm प्रोसेस नोड पर आधारित है। अफवाह ये भी है कि आगामी चिप में एक इंटिग्रेटेड जीपीयू होगा जो हार्डवेयर रे ट्रेसिंग का समर्थन करता है। चिप के 2024 के मध्य में लॉन्च होने की अफवाह है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर न तो चिप्स की लॉन्च डेट का खुलासा किया है और नहीं 24-इंच iMac के बारे में कोई जानकारी दी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः Apple हर साल एक नया iPhone क्यों पेश करता है? Tim Cook ने किया खुलासा

Apple Iphone 15 की जबरदस्त मांग

इसके इतर कंपनी ने इस साल आईफोन 15 को पेश किया है, जो टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। ऐप्पल ने पहली बार आईफोन को टाइप C चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। आईफोन 15 प्रो A17 Pro Chip, 6 Core Processor Processor द्वारा संचालित है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Oct 15, 2023 09:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें