---विज्ञापन---

Google Photos की स्टोरेज हो गई है फुल, ऐसे करें खाली

Google Photos एक तरह का क्लाउड स्टोरेज है। इसमें किसी भी फोटो और वीडियो को सेव कर रख सकते हैं। इसके लिए आपको स्मार्टफोन में हार्डवेयर स्टोरेज की जरूरत नहीं है। गूगल फोटो में बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो सेव करने के बाद इसे फुल होना आम बात है। क्या आप भी इस ऐप का […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 9, 2023 10:35
Share :
How to clean Google Photos, How to delete Google Photos, How to backup Google Photos, Google Drive Backup Tips,

Google Photos एक तरह का क्लाउड स्टोरेज है। इसमें किसी भी फोटो और वीडियो को सेव कर रख सकते हैं। इसके लिए आपको स्मार्टफोन में हार्डवेयर स्टोरेज की जरूरत नहीं है। गूगल फोटो में बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो सेव करने के बाद इसे फुल होना आम बात है। क्या आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं और स्टोरेज फुल होने वाली है। इसे आप बेहद आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से किसी स्टोरेज क्लीनर ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए स्टोरेज को खाली करने के लिए आसान टिप्स और ट्रिक्स जानते है।

Google Photos की स्टोरेज क्लीन करने के लिए वेबसाइट

स्टोरेज क्लीन करने के लिए गूगल कंपनी की ओर से एक वेबसाइट जारी किया गया है। इसे स्मार्टफोन और पीसी किसी भी डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टोरेज क्लीन या बैकअप लेने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। इस वेबसाइट से बैकअप लेने के साथ ही स्टोरेज भी क्लीन कर सकते हैं। गूगल फोटो को क्लीन करने के लिए takeout.google.com वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद ई-मेल आईडी डालकर लॉगिन कर लें।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं: 6 साल की सिमर खुराना ने कर दिखाया कमाल, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

ऐसे करें स्टोरेज खाली

1. सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर में takeout.google.com सर्च करें।
2. इसके बाद सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करते ही होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
3. अब गूगल टेकआउट पर क्लिक करने के बाद आपको गूगल के सभी ऐप्स देखने को मिलेंगे।
4. यहां आप उन सभी ऐप को सेलेक्ट करें जिसे खाली करना चाहते हैं।
5. इसके बाद आप इन फोटो को जहां भी सेव करना चेहते हैं, उस स्टोरेज लोकेशन पर क्लिक करें।
6. Send Download link Via email सेलेक्ट कर Export पर क्लिक करें।
7. अब Create Export पर क्लिक कर इसे Zip फाइल में सेव करें।

---विज्ञापन---

Google Photos की Zip फाइल ऐसे करें डाउनलोड

आपको बताते चलें कि Zip फाइल को ईमेल आईडी से 2GB करके डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह आप 2-2GB बैकअप लेकर गूगल स्टोरेज खाली कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 09, 2023 09:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें