---विज्ञापन---

गैजेट्स

अब बोलें और गूगल फोटोज में एडिट करें अपनी तस्वीरें, ऐसें करेगा काम

गूगल फोटो ऐप में नया AI फीचर आने वाला है, जिससे यूजर्स अपनी फोटो को सिर्फ वॉइस कमांड देकर एडिट कर सकेंगे। ये सुविधा सबसे पहले Google Pixel 10 में दी गई है। वहीं बाकी यूजर्स भी जल्द ही इसका लाभ ले पाएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 21, 2025 17:22
Voice photo editing
Credit- News 24 Graphics

गूगल फोटो ऐप में जल्द ही एक नया एआई फीचर आने वाला है, जिससे यूजर्स अपनी फोटो को केवल बोलकर एडिट कर पाएंगे। अब मैनुअली टूल्स चुनने या स्लाइडर्स एडजस्ट करने की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा सबसे पहले अमेरिका में गूगल पिक्सेल 10 यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।

बोलकर एडिटिंग 

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि नया फीचर एआई असिस्टेंट जेमिनी का इस्तेमाल करेगा। यूजर अपने बोलचाल की भाषा में कमांड दे सकता है और ऐप फोटो को अपने आप एडिट करेगा। उदाहरण के लिए, अगर आप पीछे खड़ी कार को हटाना चाहते हैं, तो बस कहें ‘बैकग्राउंड में कारें हटाएं’, और ऐप सही टूल चुनकर फोटो एडिट कर देगा।

---विज्ञापन---

कई कमांड्स को एक साथ इस्तेमाल करें

यह सुविधा केवल एक चीज के लिए ही नहीं है। यूजर्स एक ही प्रॉम्प्ट में कई कमांड जोड़ सकते हैं। फोटो के स्पेसिफिक हिस्सों में बदलाव, सामान्य सुधार, बैकग्राउंड बदलना, या मज़ेदार चीजें जोड़ना जैसे काम अब आसानी से हो पाएंगे। पहला ड्राफ्ट तैयार होने के बाद, फॉलोअप वॉयस प्रॉम्प्ट से फोटो और बेहतर बन सकती है।

ये भी पढ़ें- बार-बार हैंग हो रहा है फोन? अपनाएं ये आसान टिप्स

---विज्ञापन---

Pixel 10 पर शुरुआत

शुरुआत में यह सुविधा केवल पिक्सेल 10 यूजर्स के लिए होगी। गूगल ने बताया कि आने वाले हफ्तों में इसे अन्य एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर भी पेश किया जाएगा।

फोटो की ऑथेंटिसिटी की जानकारी

साथ ही, गूगल अपने नेटिव कैमरा ऐप में C2PA कंटेंट क्रेडेंशियल्स लागू कर रहा है। यह फीचर दिखाएगा कि फोटो को कैसे कैप्चर या एडिट किया गया है। इससे यूजर्स को पता चलेगा कि किसी इमेज में एआई का इस्तेमाल हुआ है या नहीं, जिससे फेक इमेज के मामले भी कम होंगे।

First published on: Aug 21, 2025 05:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.