---विज्ञापन---

गैजेट्स

Google का दिवाली तोहफा: सिर्फ 11 रुपये में 3 महीने के लिए दे रहा ये सर्विस, जानें डिटेल

गूगल ने दिवाली 2025 के लिए अपने Google One के प्लान्स पर भारी छूट का ऐलान किया है. अब Lite से लेकर Premium प्लान तक यूजर्स सिर्फ 11 में इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 18, 2025 12:10
गूगल ने दिवाली पर दिया बड़ा तोहफा
गूगल ने दिवाली पर दिया बड़ा तोहफा.

Google Diwali Offer: गूगल ने दिवाली 2025 के मौके पर अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. अब Google One के सभी सब्सक्रिप्शन प्लान्स बेहद कम कीमत पर उपलब्ध होंगे. इस ऑफर के जरिए आप अपने फाइल्स, फोटो, वीडियो और जरूरी डाटा के लिए अतिरिक्त क्लाउड स्टोरेज बेहद सस्ती कीमत पर ले सकते हैं. यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है, इसलिए इसे मिस न करें.

क्या है Google One और क्यों है फायदेमंद?

Google One एक पेड क्लाउड स्टोरेज सर्विस है जो यूजर्स को उनके Google Drive, Gmail और Google Photos के लिए ज्यादा स्टोरेज स्पेस देती है. इसमें चार प्लान शामिल हैं Lite (30GB), Basic (100GB), Standard (200GB) और Premium (2TB). दिवाली ऑफर में इन सभी प्लान्स की कीमतें कम कर दी गई हैं ताकि अधिक लोग इस सर्विस का फायदा उठा सकें.

---विज्ञापन---

दिवाली ऑफर में कितनी है कीमत

गूगल ने दिवाली ऑफर के तहत सभी मासिक प्लान्स की शुरुआती कीमत सिर्फ 11 रुपये में पहले 3 महीने के लिए रखी है. इसके बाद कीमतें इस प्रकार होंगी-

  • Lite (30GB): 59/महीना
  • Basic (100GB): 130/महीना
  • Standard (200GB): 210/महीना
  • Premium (2TB): 650/महीना

ऐनुअल प्लान पर भी बड़ी छूट

अगर आप एनुअल प्लान लेना चाहते हैं, तो गूगल ने उस पर भी छूट दी है.

---विज्ञापन---
  • Lite प्लान (30GB): 479 (पहले 708 रुपये)
  • Basic प्लान (100GB): 1000 (पहले 1560 रुपये)
  • Standard प्लान (200GB): 1600 (पहले 2520 रुपये)

प्रीमियम प्लान पर फिलहाल कोई एनुअल डिस्काउंट नहीं दिया गया है.

ऑफर कब तक है वैलिड

यह दिवाली ऑफर 31 अक्टूबर 2025 तक ही उपलब्ध है. नए और पुराने दोनों यूजर्स इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. जैसे ही ऑफर की अवधि खत्म होगी, कीमतें वापस सामान्य हो जाएंगी.

ऐसे पाएं गूगल वन का दिवाली ऑफर

  1. गूगल वन की वेबसाइट या ऐप पर जाएं.
  2. अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें.
  3. स्टोरेज अपग्रेड सेक्शन पर जाएं.
  4. अपनी पसंद का प्लान चुनें (डिस्काउंट पहले से जुड़ा होगा).
  5. पेमेंट कार्ड या UPI से करें और ऑफर एक्टिवेट करें.

न छोड़ें मौका

आज के समय में क्लाउड स्टोरेज की जरूरत हर किसी को है. चाहे मोबाइल का डाटा फुल हो या काम के डॉक्युमेंट्स को सुरक्षित रखना हो, Google One एक भरोसेमंद विकल्प है. दिवाली ऑफर में इतनी कम कीमत पर 2TB तक का स्पेस लेना एक स्मार्ट फैसला हो सकता है.

ये भी पढ़ें-Google का बड़ा धमाका: भारत में बनेगा सबसे बड़ा AI हब, 15 अरब डॉलर का निवेश, इस शहर में खुलेगा सेंटर

First published on: Oct 18, 2025 11:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.