---विज्ञापन---

गैजेट्स

100 में से 80 लोग नहीं जानते Google Map का ये हिडन फीचर, टाइम पर पहुंचने में करता है मदद!

Google Maps Hidden Feature: आज हम आपको गूगल मैप के एक ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे जिसके बारे में 100 में से 80 लोग नहीं जानते होंगे। ये फीचर आपको कहीं भी टाइम पर पहुंचने में मदद कर सकता है।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 9, 2025 18:42
Google Maps Hidden Feature

Google Maps Hidden Feature: क्या आप भी किसी नई जगह जाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप अक्सर अपनी मंजिल पर लेट पहुंचते हैं, तो गूगल मैप्स का ये हिडन फीचर एक बार जरूर ट्राई करें, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, गूगल मैप्स के अंदर आपको एक ऐसा जबरदस्त फीचर मिलता है, जिससे आप अपने अराइवल का टाइम पहले से सेट कर सकते हैं। चलिए इस खास फीचर के बारे में जानें…

कैसे काम करता है ये तगड़ा फीचर?

  • इस फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले Google Maps ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद अपनी मंजिल सेलेक्ट करें।
  • अब इधर से नीचे दिए गए ‘Directions’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब ऊपर दाईं ओर दिख रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करें।
  • अब यहां आपको ‘Set Arrival Time’ का ऑप्शन दिख जाएगा इस पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपको अपने पहुंचने का टाइम एंटर करना है।
  • अब Google Maps आपको रास्ते में ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए सही टाइम पर निकलने का रिमाइंडर भेज देगा।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Chand (@faadtechnician)

---विज्ञापन---

क्यों इतना खास है ये फीचर?

दरअसल ये फीचर गूगल मैप के डेटा के इस्तेमाल करता है। यही नहीं ये फीचर रोजाना उस रस्ते पर ट्रेवल करने में कितना टाइम लगता है इसका भी कंपेरिजन करता है। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है जो मीटिंग, ट्रेन या फ्लाइट के लिए सही टाइम पर पहुंचना चाहते हैं।

देता है डिपार्चर टाइम का सजेशन

Google Maps आपके तय समय पर पहुंचने के लिए आपको सही डिपार्चर टाइम का सजेशन देता है। यानी अगर आपको भी अक्सर कहीं पहुंचने में देरी हो जाती है, तो ये सीक्रेट फीचर आपकी बड़ी मदद कर सकता है। अगली बार ट्रेवल पर निकलने से पहले इस फीचर को एक बार जरूर ट्राई करें।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 09, 2025 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें