Google Lays off Hundreds of Employees: 2023 में दुनिया पर छाई मंदी के कारण कई बड़ी टेक दिग्गज कंपनियों ने ताबड़तोड़ छंटनी की और अब नए साल में भी ये छटनी का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में Google के प्रवक्ता ने एक बयान में रॉयटर्स को बताया कि टेक दिग्गज Google कई टीमों में सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रहा है, साथ ही फिटबिट के को-फाउंडर जेम्स पार्क और एरिक फ्रीडमैन ने भी कंपनी को छोड़ दिया है। हालांकि इसके पीछे का कारण टेक दिग्गज के लागत में कटौती को बताया जा रहा है।
सैकड़ों लोगों की करेगा छंटनी!
एक बयान में Google ने बताया कि वह अपनी वॉयस असिस्टेंट यूनिट में सैकड़ों लोगों की छंटनी करेगा, जबकि Pixel, Nest और Fitbit के लिए जिम्मेदार हार्डवेयर टीम में कुछ रोल्स को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है जिनमें से ज्यादातर लोग ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) टीम में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस छटनी से सर्च जायंट की सेंट्रल इंजीनियरिंग टीम में सैकड़ों पद प्रभावित होंगे।
वीडियो से भी जानें इसके बारे में
ये भी पढ़ें : ये Alarm Clock Apps आपको बिस्तर से उठाकर ही छोड़ेंगे!
AI पर कंपनी का बड़ा दांव!
वहीं दूसरी तरफ हाल ही में कुछ टीम्स की Google में एंट्री भी हुई है और ये ऐसे समय में हुआ है जब माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियां ओपनएआई के चैटजीपीटी की सफलता के बाद जेनेरिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्नोलॉजी को अपनाने पर दांव लगा रही हैं।
AI फीचर्स पर काम कर रही कंपनी
पिछले साल, Google ने अपने वर्चुअल असिस्टेंट में जेनरेटिव AI फीचर्स को ऐड करने की घोषणा की थी। यहां तक की गूगल असिस्टेंट में एआई का यूज करके लोगों को ट्रेवल प्लान बनाने में मदद करने या ईमेल जानने और फिर उसके फॉलो अप सवाल पूछने जैसे काम करने में AI का यूज करने के बारे में बताया था। कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि AI ही इस छटनी का कारण है।
वीडियो से भी जानें गूगल क्यों कर रहा छंटनी