---विज्ञापन---

गैजेट्स

Google Pixel 9 और Samsung Galaxy S25 यूजर्स के लिए खुशखबरी, आया Gemini Live अपडेट

टेक्नोलॉजी के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी। गूगल ने अपने शानदार Gemini Live फीचर को Pixel 9 और Samsung S25 सीरीज में लॉन्च कर दिया है। अब आप अपने फोन से रियल टाइम में स्क्रीन और कैमरा वीडियो शेयर कर सकते हैं, वो भी बेहद स्मार्ट और आसान तरीके से।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 8, 2025 15:05
Google Gemini Live
Google Gemini Live

गूगल ने अपने Gemini Live फीचर की शुरुआत पिक्सल 9 और सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के लिए कर दी है। यह फीचर ऐसा है जिससे आप न सिर्फ अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं, बल्कि अपने फोन के कैमरे से लाइव वीडियो भी दिखा सकते हैं वो भी रियल टाइम में। खास बात यह है कि ये सुविधा एकदम आसान और स्मार्ट तरीके से काम करती है। अगर आप टेक्नोलॉजी के शौकीन हैं तो यह अपडेट आपके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा।

पिक्सल 9 और गैलेक्सी S25 को मिला नया Gemini Live अपडेट

गूगल ने अपने नए Gemini Live फीचर्स को Pixel 9 सीरीज और Samsung Galaxy S25 सीरीज के लिए देना शुरू कर दिया है। इन फीचर्स की घोषणा पिछले महीने Mobile World Congress (MWC) 2025 में की गई थी। ये सभी फीचर्स Google DeepMind ने बनाए हैं और ये ‘Project Astra’ का हिस्सा हैं, जो आपके फोन में रियल टाइम वीडियो प्रोसेसिंग (यानि वीडियो को तुरंत समझने और जवाब देने) की सुविधा देते हैं। गूगल ने कहा है कि अप्रैल 2025 में जो Pixel Drop अपडेट आया है, उसमें Pixel 9a समेत पूरी Pixel 9 सीरीज के लिए ये फीचर्स शामिल हैं।

---विज्ञापन---

पिक्सल यूजर्स को मुफ्त सुविधा, गैलेक्सी यूजर्स को सब्सक्रिप्शन जरूरी

गूगल का कहना है कि Gemini Live के स्क्रीन शेयर और लाइव वीडियो जैसे फीचर्स पिक्सल 9 फोन यूज करने वालों को बिल्कुल फ्री मिलेंगे। अच्छी बात यह है कि इन फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए Gemini Advanced सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी नहीं है। यानी जब एक साल की फ्री सदस्यता खत्म हो जाएगी, तब भी पिक्सल 9 यूजर्स इन फीचर्स का मजा ले सकेंगे। लेकिन अगर आप गैलेक्सी S25 सीरीज का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इन फीचर्स को चलाने के लिए आपको Gemini Advanced सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

स्क्रीन शेयर करने का आसान तरीका

इन फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने फोन में Gemini असिस्टेंट ओपन करना होगा और वहां दिख रहे “Share screen with Live” वाले फ्लोटिंग बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद फोन एक मैसेज दिखाएगा, जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप अपनी पूरी स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं। जब ये फीचर ऑन हो जाता है तो ऊपर स्टेटस बार में एक कॉल जैसी नोटिफिकेशन दिखेगी, जो बताएगी कि स्क्रीन शेयरिंग और लाइव प्रोसेसिंग चालू है।

कैमरा से लाइव वीडियो शेयरिंग की सुविधा

लाइव वीडियो फीचर यूज करने के लिए यूजर को Gemini Live में नीचे दिख रहे नए वीडियो बटन पर टैप करना होगा। इस फीचर से आप अपने फोन के पीछे वाले कैमरे से लाइव वीडियो शेयर कर सकते हैं। ये फीचर तभी काम करता है जब आपकी स्क्रीन ऑन हो। गूगल ने कहा है कि अच्छे रिजल्ट पाने के लिए कैमरा को हिलने न दें यानी फोन को स्थिर रखें। अभी कुछ लोगों को ये फीचर दिख नहीं रहा है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों में ये अपडेट सभी सही डिवाइसों पर आ जाएगा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 08, 2025 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें