---विज्ञापन---

गैजेट्स

Black Friday Sale में बेस्ट डील ढूंढना अब आसान, Google का AI बताएगा आपके लिए सबसे सही ऑफर

Black Friday Sale में सही डील नहीं मिल रही? Google Gemini AI अब रियल-टाइम प्राइस ट्रैकिंग, गिफ्ट सुझाव और AI कॉलिंग से आपके लिए बेस्ट ऑफर बताएगा.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Nov 25, 2025 16:58
black friday sale
Photo-Freepik

हर साल Black Friday Sale आते ही अमेजन, फ्लिपकार्ट और क्रोमा जैसी साइटों पर लाखों प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिलते हैं. लेकिन इतने बड़े विकल्पों के बीच सबसे कम कीमत और सही डील ढूंढना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. इसी परेशानी को देखते हुए Google ने अपने Gemini AI प्लेटफॉर्म में कई नए स्मार्ट टूल जोड़ दिए हैं, जो अब आपकी शॉपिंग को तेज, आसान और पहले से ज्यादा फायदेमंद बनाएंगे.

AI बताएगा कब मिल रही है सबसे कम कीमत

Google Search में अब “Track Price” फीचर दिया गया है. आप किसी भी प्रोडक्ट का रंग, साइज और मॉडल चुनकर उसकी कीमत ट्रैक कर सकते हैं. जैसे ही वह आइटम आपकी तय बजट रेंज में पहुंचेगा, Gemini AI आपको तुरंत अलर्ट भेज देगा. अमेरिका में यूजर्स को “Price Insights” भी मिलता है, जो पिछले कुछ महीनों की औसत कीमतों से तुलना करके बताता है कि असली डिस्काउंट कितना है और क्या वाकई ये डील फायदेमंद है.

---विज्ञापन---

AI बनाएगा आपके लिए ‘पर्सनल गिफ्ट क्यूरेटर’

ब्लैक फ्राइडे के दौरान लोग अक्सर अपने परिवार और दोस्तों के लिए सही गिफ्ट ढूंढने में उलझ जाते हैं. अब Google Search में AI मोड आपकी इस मुश्किल को हल करेगा. आप बस जिस व्यक्ति के लिए गिफ्ट लेना है उसके बारे में कुछ बातें लिखें- जैसे उसका इंटरेस्ट, वाइब या जरूरतें. AI तुरंत उन जानकारी के आधार पर उसके लिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज सुझाएगा.

दुकानों से आपकी ओर से खुद बात करेगा AI

Google का “Let Google Call” फीचर फिलहाल टेस्टिंग में है, लेकिन यह भविष्य में सेल सीजन को पूरी तरह बदल सकता है. आप किसी भी चीज की तलाश कर रहे हों- इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने या ब्यूटी प्रोडक्ट्स- AI आपकी ओर से आसपास की दुकानों को कॉल करेगा और रियल-टाइम में जानकारी लेकर आपको बताएगा कि कहां सबसे अच्छा सौदा मिल रहा है. इससे आपको खुद घंटों फोन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

---विज्ञापन---

खरीदने से पहले देखें कपड़े आप पर कैसे दिखेंगे

Google ने अपने वर्चुअल ट्राई-ऑन फीचर को और बड़ा कर दिया है. अब सिर्फ एक फोटो अपलोड करके आप हजारों ड्रेस, जैकेट, स्वेटर और जूतों को अपने ऊपर वर्चुअली ट्राई कर सकते हैं. इससे गलत साइज या गलत स्टाइल खरीदने का रिस्क काफी कम हो जाता है.

समय और पैसे, दोनों की होगी बचत

इन सभी फीचर्स को मिलाकर देखा जाए तो Google का Gemini AI Black Friday Sale को पहले से ज्यादा आसान, स्मार्ट और सुरक्षित बना रहा है. अब न सिर्फ आपको सही कीमत मिलने में मदद मिलेगी, बल्कि आपकी खरीदारी भी जरूरत के हिसाब से ज्यादा पर्सनलाइज्ड हो जाएगी. कुल मिलाकर, ये टूल्स आपके समय और पैसों दोनों की बचत करेंगे.

ये भी पढ़ें- बिना KYM चेक किए फोन खरीदा तो हो सकती है जेल, जानें क्या है सही तरीका

First published on: Nov 25, 2025 04:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.