---विज्ञापन---

गैजेट्स

Google के को-फाउंडर की चेतावनी, ‘हफ्ते में 60 घंटे काम करें… लेकिन’

Google AI Productivity Tips : हाल ही में गूगल के को-फाउंडर ने कर्मचारियों से हफ्ते में 60 घंटे काम करने के लिए कहा है लेकिन इसके इससे ज्यादा काम करने पर अहम बात कही है। चलिए जानें सर्गेई ब्रिन ने ऐसा क्या कहा...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 2, 2025 18:12
Google Founders AI Vision

Google Founders AI Vision: गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन ने हाल ही में Artificial General Intelligence यानी AGI की दौड़ में तेजी लाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने जेमिनी AI मॉडल पर काम करने वाले कर्मचारियों से हफ्ते में 60 घंटे काम करने और रोजाना ऑफिस आने को कहा है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिन ने एक इंटरनल मेमो में बताया है कि अगर कर्मचारी पूरी मेहनत से काम करें, तो गूगल AGI हासिल करने में इंडस्ट्री में सबसे आगे निकल सकता है।

60 घंटे काम करना प्रोडक्टिविटी के लिए सबसे अच्छा

ब्रिन ने इस हफ्ते पोस्ट किए गए मेमो में यह भी लिखा है कि सप्ताह में 60 घंटे काम करना प्रोडक्टिविटी के लिए सबसे अच्छा टाइम है, लेकिन ये चेतावनी भी दी है कि इससे ज्यादा टाइम काम करने से बर्नआउट हो सकता है। जबकि उन्होंने उन कर्मचारियों को लेकर चिंता जताई है जो कम से कम या न्यूनतम काम कर रहे हैं। उन्होंने इसे न केवल Unproductive, बल्कि बाकी सभी के लिए मनोबल गिराने वाला बताया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : DSLR में बदल जाएगा फोन…Xiaomi ने लॉन्च किया गजब का स्मार्टफोन, कीमत iPhone से भी कम

AI डेवलपमेंट की रफ्तार तेज

2022 में ChatGPT के लॉन्च के बाद से AI डेवलपमेंट की रफ्तार काफी तेज हो गई है, जिससे सिलिकॉन वैली में कम्पटीशन और ज्यादा बढ़ गया है। इसी बीच ब्रिन का यह मैसेज आया है। हालांकि, यह ज्ञापन गूगल की मौजूदा ‘रिटर्न-टू-ऑफिस’ पॉलिसी को नहीं बदलता, जिसमें कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आने जरूरी कर दिया गया है लेकिन यह दिखाता है कि ब्रिन मानते हैं कि AGI अब ज्यादा दूर नहीं है अगर कर्मचारी अपने एफर्ट को टर्बोचार्ज करें।

---विज्ञापन---

सेल्फ-इम्प्रूवमेंट बेहद जरूरी

गूगल के को-फाउंडर का यह भी कहना है कि “मुझे लगता है कि इस दौड़ को जीतने के लिए हमारे पास सभी जरूरी चीजें तो हैं, लेकिन हमें अपने प्रयासों को और तेज करना होगा।” यही नहीं ब्रिन ने गूगल के AI टूल्स के जरिए कोडिंग एफिशिएंसी बढ़ाने पर भी जोर दिया है। उन्होंने सजेसन दिया है कि AGI हासिल करने के लिए AI-powered सेल्फ-इम्प्रूवमेंट बेहद जरूरी है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 02, 2025 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें