Google CEO Sundar Pichai Love Story: Google के CEO सुंदर पिचाई किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनकी सफलता की कहानी को समाचार पत्रों और ऑनलाइन वेबसाइटों में व्यापक कवरेज भी मिली है। आप में से बहुत से लोग उनके प्रोफेशनल करियर के बारे में तो अच्छे से जानते होंगे, लेकिन क्या आप उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं? आज हम आपको इस लेख में सुंदर पिचाई और अंजलि की दिलचस्प प्रेम कहानी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
कैसे शुरू हुई सुंदर और अंजलि पिचाई की लव स्टोरी
सुंदर पिचाई और अंजलि की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर में, पिचाई की पहली मुलाकात अंजलि से हुई, जो आगे चलकर उनकी पत्नी बनीं। उस दौरान सुंदर मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल कर रहे थे। सुंदर और अंजलि एक ही ग्रुप के थे और क्लासमेट भी थे। पहले तो दोनों सिर्फ दोस्त थे, लेकिन देखते ही देखते कुछ ही दिनों में ये दोस्ती इतनी गहरी हो गई की दोनों को एक दूसरे की मानो आदत हो गई।
ये भी पढ़ें : 5,000mAh की बैटरी कीमत 8 हजार रुपये से भी कम, साथ ही मिलेंगे कई बढ़िया फीचर्स
गर्ल्स हॉस्टल में हुई थी मुलाकात
सुंदर पिचाई और अंजलि को धीरे-धीरे पता चला कि एक साथ ज्यादा टाइम बिताने के कारण उनमें कुछ फीलिंग्स अब बढ़ गई थीं। इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के दौरान सुंदर ने अंजलि को प्रपोज कर दिया जिसे अंजलि ने भी स्वीकार कर लिया। सुंदर पिचाई ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि स्मार्टफोन से पहले डेट करना उनके और अंजलि के लिए कितना मुश्किल था। साथ ही उन्होने बताया कि पहली बार अंजलि से उनकी मुलाकात गर्ल्स हॉस्टल में हुई थी।
हो गया फिर लॉन्ग डिस्टेंस
सुंदर पिचाई को अपनी स्कूली शिक्षा आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका जाना पड़ा। जिसके चलते अंजलि और सुंदर शादी के बारे में सोच नहीं पा रहे थे। इस दौरान सुंदर और अंजलि ने पूरे छह महीने तक एक-दूसरे से बात नहीं की। हालांकि, इससे उनका रिश्ता कमजोर नहीं हुआ। अब वे वास्तव में एक-दूसरे के करीब आ गए हैं क्योंकि वे इतने लंबे समय से दूर थे।
ऐसा कहा जाता है कि अंजलि को प्रपोज करने से पहले सुंदर पिचाई ने अंजलि के माता-पिता से इसकी अनुमति मांगी थी। जैसी कि उम्मीद थी, सुंदर और अंजलि के परिवार ने उनकी शादी को मंजूरी दे दी। अब शादी के बाद से ही दोनों संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहे हैं।