---विज्ञापन---

गैजेट्स

Google Crome के यूजर्स के लिए गुड न्यूज, ब्राउजर में अब Gemini Nano AI का सपोर्ट

गूगल क्रोम ब्राउजर में यूजर्स को Gemini Nano AI का सपोर्ट दिया जा रहा है, जिससे यूजर्स को बेहतर सुरक्षा मिलेगी। टेक कंपनी ने यह दावा किया है कि डेस्कटॉप के बाद एंड्रॉयड डिवाइसेज पर भी इसका फायदा दिया जाएगा। इससे यूजर्स को अब दोगुनी सुरक्षा मिलेगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 9, 2025 13:45
Google Chrome
Google Chrome

यूजर्स के लिए यह गुड न्यूज है। अब गूगल का पॉपुलर Gemini AI टूल क्रोम ब्राउजर का में शामिल होने जा रहा है। इसका सीधा फायदा यूजर्स को साइबर सिक्योरिटी के लिए मिलेगा। एआई-पावर्ड डिफेंस गूगल क्रोम में देने के लिए इसमें Gemini Nano का इंटीग्रेशन किया जा रहा है। यह एक ऑन-डिवाइस लार्ज लैंग्वेज मॉडल है, जिसके साथ घर बैठे, ऑफिस, किसी के बहकावे में आ जाने से ऑनलाइन स्कैम से बचाएगा।

बता दें कि कंपनी ने नए अपडेट की जानकारी गुरुवार को दी है। साथ में यह भी बताया कि इस टेक्नोलॉजी का फायदा सबसे पहले डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म्स पर दिया जा रहा है। बाद में एंड्राइड डिवाइसेज में भी गूगल क्रोम को इसके साथ अपडेट किया जाएगा। गूगल ने यह भी बताया कि क्रोम का इनहैंस्ड प्रोटेक्शन मोड अब सेफ ब्राउजिंग के साथ यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा लेयर देगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel: फ्री में कॉलिंग के साथ Amazon Prime का फायदा, जानें 84 दिनों वाला किसका रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता?

यूजर्स को मिलेगी दोगुनी सुरक्षा

---विज्ञापन---

बता दें कि टेक कंपनी ने दावा किया कि क्रोम के इनहैंस्ड प्रोटेक्शन मोड के साथ यूजर्स को फिशइंग अटैक्स से दोगुनी सुरक्षा मिलेगी। एआई मॉडल के साथ रिमोट टेक सपोर्ट स्कैम्स को रोका जा सकेगा। मालिशियस वेब नोटिफिकेशंस से बचाने के लिए भी यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा दी जाएगी।

Gemini Nano AI का फायदा एंड्राइड डिवाइसेज में भी

डेस्कटॉप ब्राउजर का हिस्सा बनने के अलावा Gemini Nano AI का फायदा एंड्राइड डिवाइसेज में भी दिया जाएगा। गूगल ने यह भी पाया कि कई बार यूजर्स को किसी वेबसाइट पर जाने के बाद नोटिफेकेशंस भेजे जाते हैं, जिन पर टैप करने के बाद वे स्कैम का शिकार बन सकते हैं। इसलिए अब आपको इससे बचने के लिए कंपनी ने फोन में यह नया अपडेट किया जा रहा है। जल्दी ही धीरे-धीरे सभी यूजर्स के मोबाइल पर अपडेट हो जाएगा।

गूगल प्ले स्टोर पर भी होगा अपडेट

बता दें कि नए सुरक्षा फीचर का फायदा यूजर्स को कई फेज में दिया जाएगा। क्रोम ब्राउजर अपने आप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट हो जाता है। इसके अलावा यह गूगल प्ले स्टोर पर भी अपडेट आने के बाद आपको उसे अपडेटेड रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel: फ्री में कॉलिंग के साथ Amazon Prime का फायदा, जानें 84 दिनों वाला किसका रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता?

First published on: May 09, 2025 01:45 PM

संबंधित खबरें