गर्मी और उमस काफी से इन दोनों लोग काफी परेशान हैं। ऊपर से कई बार घंटों बिजली के ना होने से काफी दिक्कतें भी सामने आती हैं। लेकिन इस गर्मी से बचने के लिए बाजार में कई ऐसे गैजेट्स आ चुके गये हैं जो यूजर फ्रेंडली और पॉकेट फ्रेंडली भी हैं। यहां हम आपके लिए कुछ खास और मजेदार गैजेट्स लेकर आये हैं जो इस गर्मी में आपको कूल-कूल अहसास भी करवा देंगे। इतना ही नहीं इन गैजेट्स को कैरी करना भी आसान है।
गोल्डमैडल पोर्टेबल फैन
गर्मी में अक्सर बिजली बहुत जाती है, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का आमना करना पड़ता है। आजकल तो मौसम भी काफी उमस वाला है और ऐसे में चिपचिपाहट बहुत परेशान करती है। लेकिन इस गर्मी से बचने के लिए Goldmedal ने एक खास पोर्टेबल फैन बाजार में उतारा है। जिसकी कीमत 1799 (MRP)है। इस पर एक साल की वारंटी दी जा रही है।

डिजाइन और फीचर्स
गोल्डमैडल पोर्टेबल फैन का साइज़ कॉम्पैक्ट है। यह क्लिप और स्टैंड के साथ आता है। इसे यूज़ करना काफी आसान है। वाइट कलर में यह काफी ख़ूबसरत नजर आता है। इतना ही नहीं आप इसे कहीं भी अपने साथ लेकर जा सकते हैं। इसमें 1800 mAh Li-on Batteryबैटरी लगी है जो फुल चार्ज में करीब 4 घंटे का बैकअप मिलता है।
यह 100mm Blade Sweep से है। इसमें Low और हाई स्पीड मोड में है। इस फैन को आसानी से कहीं भी एडजस्ट कर सकते हैं। यह 10W लो पावर कंसम्पशन के साथ आता है। इसे टाइप –सी पोर्ट के जरिये चार्ज करने की सुविधा मिलती है। गोल्डमैडल एक भरोसेमंद ब्रांड है, कंपनी हाई क्वालिटी प्रोडक्ट ऑफर करती है।