---विज्ञापन---

गैजेट्स

Ghibli Image Generator: इंस्टाग्राम से फेसबुक तक, सोशल मीडिया पर छा रहा है घिबली फोटो का जलवा! जानें कैसे फ्री में क्रिएट करें इमेज

Ghibli Image Generator: दुनिया भर में घिबली इमेज को काफी पसंद किया जा रहा है। इसे बनाने के लिए लोग अपनी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं और Ghibli इमेज में बदलकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने फोन से फ्री में घिबली इमेज बना सकते हैं?

Author Edited By : Simran Singh Updated: Mar 29, 2025 13:01
How to Create a Ghibli Image for Free
फ्री में कैसे बनाएं Ghibli Image

Ghibli Image Generator: सोशल मीडिया पर कब कौन सी चीज सुर्खियों की वजह बन जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। इन दिनों घिबली काफी ट्रेंड कर रहा है। इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घिबली फोटो का जलवा देखने को मिल रहा है। कई यूजर्स घिबली फोटो के बारे में जानते हैं तो कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो इस शब्द का मतलब जानने में लगे हुए हैं तो कुछ अपनी तस्वीर को घिबली इमेज में कैसे क्रिएट करें? ये जानना चाहते हैं।

अगर आप भी उनमें से एक हैं और अपने फोन में घिबली इमेज क्रिएट करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि कैसे फ्री में घिबली इमेज जनरेट कर सकते है।

---विज्ञापन---

घिबली शब्द का अर्थ क्या है?

घिबली इमेज तो आपने भी देखी होगी और इसे जनरेट का तरीका जान रहे होंगे, लेकिन इससे पहले इस शब्द का अर्थ जान लीजिए। दरअसल, “घिबली”लीबियाई अरबी शब्द है जिसका अर्थ “गर्म रेगिस्तान” है। घिबली नाम का एक एनीमेशन स्टूडियो भी है जो स्पेशल तरह का एनीमेशन कार्टून फॉर्मेट तैयार करने का काम करते हैं। दुनिया भर में ये इमेज फॉर्मेट स्टाइल, घिबली कहलाता है।

अपनी फोटो को बनाए घिबली इमेज

घिबली इमेज को बनाने के लिए लोग OpenAI के लेटेस्ट इमेज जनरेशन टूल GPT-4o का इस्तेमाल कर रहे हैं। अपनी फोटो को घिबली इमेज में बदल रहे हैं। AI की मदद से घिबली इमेज तैयार कर रहे हैं। आप Ghibli इमेज बनाने के लिए Ai टूल GPT-4o का इस्तेमाल कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

फ्री में कैसे जनरेट करें घिबली जैसी इमेज?

GPT-4o के इस्तेमाल के अलावा आप अन्य ऑप्शन से भी अपनी तस्वीर को घिबली जैसी इमेज बना सकते हैं। इसके अलावा एक्स अकाउंट में लॉगिन करना होगा। यहां लेफ्ट साइड में Grok एआई टूल का ऑप्शन शो होगा। इस पर क्लिक करने के बाद नीचे की ओर कई सारे ऑप्शन शो होंगे जिनमें अटेचमेंट का ऑप्शन दिखेगा उसे सिलेक्ट करें और फोटो को अटैच करें। इसके बाद “Convert to Ghibli” टाइप करें। इसके अलावा चाहें तो फोटो को सीधा कॉपी पेस्ट कर सकते हैं। इसके बाद घिबली जैसी इमेज जनरेट कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि घिबली का कॉपीराइट अभी तक सिर्फ ChatGPT के पास है। ओपन एआई का GPT-4o इमेज टूल घिबली स्टाइल में इमेज जनरेट करता है। इसका इस्तेमाल सिर्फ चैट जीपीटी के प्रीमियम यूजर्स ही कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IP Rating: पानी और धूल से कितना सुरक्षित आपका फोन? जानें आईपी रेटिंग्स का मतलब

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 29, 2025 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें