---विज्ञापन---

गैजेट्स

Galaxy S26 Ultra में मिलेगा नया AI Privacy Display फीचर, अब पब्लिक में फोन स्क्रीन होगी और भी सेफ

Samsung Galaxy S26 Ultra में नया AI-पावर्ड Privacy Display फीचर आने वाला है. यह स्क्रीन को साइड एंगल से विजिबल नहीं होने देगा, जिससे पब्लिक प्लेस में भी आपकी प्राइवेसी सेफ रहेगी. जानिए इसके मोड्स और खासियत.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 22, 2025 15:40
samsung
Image source X @TheGalox_

Samsung Galaxy S26 Ultra Al Privacy Display Feature: सैमसंग का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra अब तक की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला है. हाल ही में खुलासा हुआ है कि इसमें एक खास AI-पावर्ड प्राइवेसी डिस्प्ले फीचर दिया जा सकता है. इसका मतलब है कि अगर आप पब्लिक प्लेस में फोन चला रहे हैं तो आपके अलावा कोई और आपकी स्क्रीन पर क्या है, ये नहीं देख पाएगा.

Flex Magic Pixel टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

टिप्स्टर UniverseIce के मुताबिक, इस फोन की स्क्रीन में Flex Magic Pixel नाम की तकनीक होगी. इसे पहली बार MWC 2024 में दिखाया गया था. यह फीचर ऑन करने पर स्क्रीन का कंटेंट साइड से दिखाई नहीं देता. यानी आपके बगल में खड़े लोग आपकी स्क्रीन नहीं देख पाएंगे. ये बिल्कुल वैसे ही है जैसे लोग अलग से प्राइवेसी स्क्रीन प्रोटेक्टर खरीदते हैं, फर्क बस इतना है कि यह फीचर फोन में ही इनबिल्ट रहेगा और आप इसे जब चाहें एक्टिवेट कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

मैनुअल और मैक्सिमम मोड

Galaxy S26 Ultra में इस फीचर के दो मोड मिल सकते हैं Manual और Maximum. मैनुअल मोड में आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से ऑन या ऑफ कर पाएंगे. वहीं, मैक्सिमम मोड ऑन करने पर स्क्रीन की ब्राइटनेस भी कम हो जाएगी, जिससे प्राइवेसी और मजबूत होगी. खास बात यह है कि यूजर खुद चुन सकता है कि किन-किन ऐप्स के लिए यह फीचर एक्टिवेट हो और यहां तक कि इसे डेली शेड्यूल पर भी सेट किया जा सकता है.

---विज्ञापन---

One UI 8.5 में मिले सबूत

रिपोर्ट्स के अनुसार, One UI 8.5 के कोड में भी इस फीचर से जुड़े कई रेफरेंस मिले हैं. इसमें साफ लिखा है कि यह फीचर साइड एंगल से स्क्रीन विजिबिलिटी को लिमिट करता है, ताकि यूजर की प्राइवेसी बनी रहे. इतना ही नहीं, ये फीचर ऑटोमैटिक भी ऑन हो सकता है, खासकर जब आप भीड़भाड़ वाली जगहों पर हों या फिर कोई संवेदनशील ऐप (जैसे बैंकिंग ऐप्स) इस्तेमाल कर रहे हों.

Galaxy S26 Ultra का यह नया Privacy Display फीचर उन यूजर्स के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है, जो अक्सर बाहर काम करते हैं या अपनी स्क्रीन को लेकर एक्स्ट्रा सतर्क रहते हैं.

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro और iPhone Air में स्क्रैच! कितनी मजबूत है नए iPhones की बिल्ड क्वालिटी

First published on: Sep 22, 2025 03:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.