---विज्ञापन---

Flipkart रिपब्लिक डे सेल में इन iPhones पर मिलेगा महा डिस्काउंट! चेक करें हर एक डील

Flipkart Monumental Sale 2025: फ्लिपकार्ट पर जल्द ही रिपब्लिक डे सेल शुरू होने जा रही है जिसमें आईफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट देखने को मिल सकता है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 9, 2025 22:04
Share :
Flipkart Republic Day Sale iPhone Deals

Flipkart Republic Day Sale iPhone Deals: फ्लिपकार्ट ने रिपब्लिक डे सेल की घोषणा कर दी है और प्लेटफॉर्म इसे Monumental सेल कह रहा है। ये सेल अगले हफ्ते शुरू होने वाली है। इस सेल में Samsung Galaxy S24+, Moto Edge 50 Pro, Nothing CMF Phone 1 जैसे कई पॉपुलर फोन सबसे कम दाम में मिलेंगे। हालांकि अभी कंपनी ने सभी डील्स से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन Flipkart ने उन डील्स का खुलासा किया है जो रिपब्लिक डे सेल इवेंट के दौरान मिलेंगी।

सेल में iPhone 16, Pro, Plus और Pro Max मॉडल भी सबसे कम कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ये सेल 14 जनवरी से शुरू होगी और जिन लोगों के पास Flipkart Plus है, वो इसे एक दिन पहले एक्सेस कर सकेंगे। चलिए जानें सेल में किस आईफोन पर कितना डिस्काउंट मिलेगा…

---विज्ञापन---

Flipkart Republic Day सेल की iPhone Deals

ऑफिशियल Flipkart लिस्टिंग में कंपनी ने खुलासा किया है कि iPhone 16 सिर्फ 63,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह डील फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर दोनों पर बेस्ड हो सकती है, जिसके बारे में हमें रिपब्लिक डे सेल शुरू होने पर पता चलेगा। साइट उसी ऑफर में एक्सचेंज बोनस छूट भी ऐड कर सकती है क्योंकि अक्सर कंपनी ऐसा करती है। याद दिला दें कि iPhone 16 को भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसका मतलब है कि फोन पर ग्राहकों को कुल 12 हजार रुपये की छूट मिलेगी।

Flipkart Republic Day Sale iPhone Deals

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : फोन के ये दो सीक्रेट कोड अभी लगा दो…फिर देखो कमाल, एक Wifi तो दूसरा डिवाइस को कर देगा फास्ट!

सेल में iPhone 16 Plus की कीमत

इसी तरह, iPhone 16 Plus की कीमत Flipkart Monumental सेल के दौरान 73,999 रुपये हो सकती है। इस प्लस मॉडल को कंपनी ने 89,900 रुपये में लॉन्च किया था, इसलिए Flipkart कुल 15,901 रुपये की छूट देने का वादा कर रहा है। यही नहीं iPhone 16 Pro पर भी बड़ी छूट देखने को मिल सकती है, जिससे इसकी कीमत 1,02,900 रुपये तक जा सकती है। प्रो वर्जन को कंपनी ने भारत में 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया था, इसलिए इस मॉडल पर भी 17 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है।

Flipkart Republic Day Sale iPhone Deals

सबसे महंगे iPhone 16 Pro Max पर भी छूट

iPhone 16 Pro Max जिसे कंपनी ने 1,44,900 रुपये में लॉन्च किया था सेल में सिर्फ 1,27,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि ये सभी कीमतें बेस स्टोरेज वेरिएंट के लिए होंगी। यानी अगर आप कोई ज्यादा स्टोरेज वाला वैरिएंट लेते हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा ज्यादा खर्च करना होगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 09, 2025 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें