---विज्ञापन---

Flipkart Sale में इन 5 स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट! बस आखिरी 4 दिन और

Top 5 Smartphone Deals: अगर आप भी काफी टाइम से एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं और हालिया रिपब्लिक डे सेल को मिस कर दिया है तो कंपनी आपके लिए एक और मौका लेकर आई है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 27, 2025 11:49
Share :
Flipkart Month End Mobile Festival Sale

Flipkart Month End Mobile Festival Sale: पिछले कुछ दिनों से फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल जारी थी जिसमें स्मार्टफोन्स पर कई जबरदस्त डील्स देखने को मिल रही थी। ये सेल 26 जनवरी की रात को खत्म हो गई। वहीं, अब कंपनी ने एक और नई सेल की घोषणा कर दी है। दरअसल, अब ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मंथ एंड मोबाइल फेस्टिवल सेल शुरू हो गई है। ये सेल 27 जनवरी से शुरू हो गई है और 31 जनवरी तक लाइव रहेगी। हमने आपके लिए इस सेल में मिल रही 5 बेस्ट स्मार्टफोन डील्स को शॉर्टलिस्ट किया है। चलिए इन डील्स पर एक नजर डालते हैं…

OPPO K12x 5G

OPPO K12x 5G with 45W SUPERVOOC Charger In-The-Box (Feather Pink, 128 GB)

---विज्ञापन---

फ्लिपकार्ट की सेल में ओप्पो का ये डिवाइस इस वक्त काफी सस्ते में मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन को 16,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 12,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। BOBCARD EMI ऑप्शन के साथ फोन पर एक्स्ट्रा 1500 रुपये तक की छूट मिल रही है। जबकि Buy More, Save More ऑफर के साथ फोन पर 1 हजार की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है।

Motorola g45 5G  

Motorola g45 5G (Brilliant Green, 128 GB)

---विज्ञापन---

फ्लिपकार्ट की सेल में मोटोरोला का ये डिवाइस भी इस वक्त काफी सस्ते में मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन को 12,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि No cost EMI ऑप्शन के साथ आप इसे 1,667 रुपये महीना पर देकर भी खरीद सकते हैं।

CMF by Nothing Phone 1

CMF by Nothing Phone 1 (Black, 128 GB)

सेल में CMF by Nothing Phone 1 भी इस वक्त काफी सस्ते में मिल रहा है। कंपनी ने इस डिवाइस को 21,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 16,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। BOB CARD EMI ऑप्शन के साथ फोन पर एक्स्ट्रा 1500 रुपये तक की छूट मिल रही है।

यह भी पढ़ें – iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S25 Ultra: प्रोसेसर, कैमरा से लेकर बैटरी तक कौन-सा फोन ज्यादा दमदार?

vivo T3 Lite 5G

vivo T3 Lite 5G (Vibrant Green, 128 GB)

वीवो का ये डिवाइस भी इस सेल में सिर्फ 10,499 रुपये में मिल रहा है जबकि कंपनी ने इस फोन को 14,499 रुपये में लॉन्च किया था। सभी बैंक क्रेडिट और डेबिट  कार्ड के साथ 500 रुपये की छूट मिल रही है जिससे आप इस फोन को 10 हजार रुपये से कम में अपना बना सकते हैं।

Realme P1 5G

realme P1 5G (Phoenix Red, 128 GB)

Realme का ये डिवाइस भी इस सेल में बंपर छूट के साथ मिल रहा है। कंपनी ने इस डिवाइस को 20,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 13,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। यही नहीं फोन पर फ्लैट 7 हजार की छूट के साथ Buy More, Save More ऑफर के साथ 1 हजार की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 27, 2025 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें