---विज्ञापन---

Flipkart Big Diwali Sale: 8GB रैम वाले Smartphones पर जबरदस्त ऑफर्स! कीमत 15 हजार से कम

Flipkart Big Diwali Sale 2023: दिवाली सेल का फायदा उठाकर आप भी 8GB रैम के साथ आने वाले फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए डील्स के बारे में जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 11, 2023 13:51
Share :
8gb ram smartphones under 20000, 8gb ram smartphones under 15000, 8gb ram smartphones under 10000, Flipkart big diwali sale today, amazon diwali sale 2023, flipkart diwali sale , diwali offer mobile 2023, flipkart diwali sale mobile, flipkart sale, diwali 2023

Flipkart Big Diwali Sale 2023: मार्केट में कई तरह के स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं। सभी अलग-अलग फीचर्स और कीमत के साथ आते हैं। अगर आप ज्यादा रैम के साथ आने वाले फोनों को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है। जी हां, दिवाली सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। 8 जीबी रैम के साथ आने वाले फोनों को 15 हजार रुपये से भी कम (Mobile Phone under 15000) में खरीदने का मौका मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग दिवाली सेल (Big Diwali Sale) का फायदा उठाकर आप 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट फोन को भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। आइए 5 ऐसे स्मार्टफोन (8GB RAM Smartphones Sale) के बारे में बताते हैं जो 8जीबी रैम के साथ आते हैं और उनकी कीमत 15 हजार रुपये से कम है।

ये भी पढ़ें- सावधान! कहीं सस्ते के लालच में Bank Account न हो जाए खाली, रखें 5 बातों का ध्यान

Infinix HOT 30i (8GB RAM + 128GB)

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में इनफिनिक्स हॉट 30आई को 3700 रुपये की छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इस फोन की कीमत 11,999 रुपये की जगह 8,299 रुपये है। अधिक छूट पाने के लिए आप बैंक ऑफर को अप्लाई कर सकते हैं। 10% इंस्टेंट डिस्काउंट लिए आप SBI Credit Card का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा 5% कैशबैक के लिए Flipkart Axis Bank का इस्तेमाल किया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G (8GB RAM + 128GB)

वनप्लस नॉर्ड सीई3 लाइट 5जी को आप सेल के दौरान काफी कम में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में इसे 19,999 रुपये की जगह 19,867 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Card ऑफर भी दिया जा रहा है जिसका फायदा उठाकर आप 5% कैशबैक हासिल कर सकते हैं। फोन को ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है।

Realme 11x 5G (8GB RAM + 128GB)

रियलमी 11एक्स 5जी को 18,999 रुपये की जगह 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है। डील्स के तहत बैंक ऑफर का भी लाभ दिया जा रहा है। आप पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी फायदा उठा सकते हैं। इस फोन पर 12,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आपके पास कोई ऐसा फोन है जो लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आने के साथ ही कंडीशन अच्छी में हो तो आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल सकता है। सफलापूर्वक एक्सचेंज ऑफर बेनिफिट मिल जाने पर फोन की कीमत 12,150 तक कम हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Gold Buying Tips: वाइट, येलो या रोज पिंक गोल्ड… निवेश के लिए कौन सा सोना खरीदना सबसे बेस्ट?

Motorola E13 (8GB RAM + 128GB)

मोटोरोला ई13 का 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये की जगह 7,499 रुपये में मिल रहा है। 10 प्रतिशत इंस्टेंट छूट पाने के लिए आप SBI का Credit Card इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कार्ड के जरिए EMI ऑप्शन भी मिल रहा है। 5% कैशबैक के लिए आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेल के जरिए 6,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए पुराने फोन को एक्सचेंज करना होगा, जिसकी कंडीशन अच्छी और वो लेटेस्ट मॉडल में आता हो।

vivo T2x 5G (8GB RAM + 128GB)

वीवो टी2एक्स 5जी का 8जीबी रैम और 12जीबी वेरिएंट असल कीमत से काफी कम में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इसे 20,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अधिक छूट के लिए बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी अप्लाई किया जा सकता है। वीवो टी2एक्स 5जी पर 11,300 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतने रुपये का डिस्काउंट पाने के लिए चेंज किया जा रहा फोन अच्छे कंडीशन और लेटेस्ट मॉडल में आने वाला होना चाहिए।

First published on: Nov 11, 2023 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें