Flipkart Sale: देश भर में इन दिनों सेल का मौसम चल रहा है। इसमें फ्लिपकार्ट से लेकर अमेजन पर कई जगहों पर बंपर ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं। इन्हीं में सबसे ज्यादा ऑफर आईफोन 13 पर देखनें को मिले हैं। जिसमें फ्लिपकार्ट पर जारी बिग बिलियन डेज सेल में 68 हजार रुपए का ये फोन मात्र 49,900 रुपए का मिल रहा था जिसे लेने के लिए कई लोगों ने इसे बुक कर लिया। लेकिन अब फ्लिपकार्ट कई लोगों के ऑर्डर रिजेक्ट कर रहा है जिससे यूजर्स परेशान है।
अभी पढ़ें – पीसी यूजर्स के लिए Youtube ने लॉन्च किया नया फीचर, एक क्लिक में डाउनलोड कर सकेंगे वीडियो
50 हजार से भी कम कीमत पर मिल रहा था iPhone 13
दरअसल फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डेज सेल 23 सितंबर को आम लोगों के लिए शुरू की थी और फ्लिपकार्ट प्लस मेंमर्स के लिए ये 22 को ही चालू हो गई थी। इस सेल के शुरू होते ही iPhone 49990 रुपए में मिल रहा था जिसका लाखों लोगों ने लाभ उठाया और तुरंत इसे बुक कर लिया। वहीं बुकिंग ज्यादा होने पर अगले ही दिन इसकी कीमत 57 हजार रुपए हो गई थी।
कई लोगों के ऑर्डर हुए कैंसल
फ्लिपकार्ट पर कई लोगो ने कीमत कम देखते ही अपना सपनों का आईफोन बुक तो कर लिया लेकिन कुछ दिनों बाद जब वह ऑर्डर ट्रेक करने गए तो पता चला की उनका ऑर्डर कैंसल हो गया है। ऐसा कई ग्राहकों के साथ हुआ है और वे इसे लेकर ट्विट भी कर रहे हैं। इसे लेकर रियान नाम के शख्स ने ट्वीट किया है कि जब ऑर्डर मिला था तो मै बहुत खुश था, लेकिन फ्लिपकार्ट ने मेरी सारी खुशियां छीन ली। इसी तरह कई और ग्राहकों ने फ्लिपकार्ट को टैग करके कंपनी पर धोखा देने का आरोप लगाया है।
अभी पढ़ें – Apple Watch Ultra पर मारे जोरदार हथौड़े, टेबल ने तोड़ा दम लेकिन…देखें Video
Flipkart stop playing with customer's feeling.
I was freaking happy.. I had told to everyone that I will get I phone but flipkart ruined my happiness my smiles.#BoycottFlipkart pic.twitter.com/zh26E6UXsO— Riyaan ⚙️ (@ForeverRiyaan) September 25, 2022
iPhone 13 order Cancelled for many users during Flipkart BBD sale !
.@Flipkart Aise sale Price ghata ke lalach deke Baad me order cancel karna sabse Ghatiya harkat hai
Matlab Total Scam hi tha right??
This is Serious and flipkart should re schedule all orders ASAP !
— Techno Ruhez (@AmreliaRuhez) September 25, 2022
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By