Air Cooler Discount Offers: गर्मियों लगभग आ गई हैं और इस मौसम में एयर कूलर की जरूरत हर घर में महसूस होने लगती है। ऐसे में अगर आप कम बजट में दमदार कूलिंग वाला एयर कूलर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, Flipkart पर कुछ बेहतरीन एयर कूलर मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, जिससे आप आधी कीमत में अभी इन्हें अपना बना सकते हैं। ये कूलर तेज हवा के साथ मिनटों में कमरे को ठंडा कर सकते हैं और बिजली की भी बचत करेंगे। चलिए जानते हैं Air Cooler पर मिलने वाली शानदार डील्स…
Voltas 90 L Desert Air Cooler
लिस्ट के पहले कूलर की बात करें तो यह वोल्टास कंपनी की तरफ से आता है। फ्लिपकार्ट इस कूलर पर 52% तक की छूट दे रहा है जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 9,499 रुपये रह गई है। SBI Credit Card EMI ऑप्शन के साथ आप कूलर पर एक्स्ट्रा 1500 रुपये तक की छूट ले सकते हैं जिससे इसका प्राइस और भी ज्यादा कम हो जाता है। यही नहीं कूलर पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप 1160 रुपये तक बचा सकते हैं।
Orient Electric 90 L Desert Air Cooler
लिस्ट का दूसरा कूलर ओरिएंट कंपनी की तरफ से आता है। कंपनी इस कूलर पर भी 51% तक की छूट दे रही है जिसके बाद कूलर की कीमत सिर्फ 8,999 रुपये रह गई है। इस कूलर पर भी आप SBI क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ एक्स्ट्रा 1500 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। इसके अलावा आप कूलर को 1,500 रुपये महीना की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। जबकि एक्सचेंज ऑफर के साथ आप 960 रुपये तक बचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : वो 4 कारण जो सबसे सस्ते iPhone को खरीदने पर कर देंगे मजबूर, कल शुरू होगी सेल
HAVELLS 32 L Room/Personal Air Cooler
लिस्ट के आखिरी कूलर को तो आप अभी बिना किसी ऑफर के 6 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। कंपनी इस कूलर पर तो 59% तक की छूट दे रही है जिसके बाद कूलर की कीमत सिर्फ 5,999 रुपये रह गई है। इस कूलर पर भी आप SBI क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ एक्स्ट्रा 1500 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। जबकि एक्सचेंज ऑफर के 760 रुपये तक की छूट मिल सकती है जो कूलर की कीमत को काफी ज्यादा कम कर देता है।