FasTag Online Booking Process: पिछले कुछ सालों से टोल प्लाजा से गुजरने के लिए लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ता है। फास्टैग के आने पर लंबी लाइन से कहीं न कहीं छुटकारा मिल चुका है। हालांकि, जिनके पास फास्टैग नहीं है उनके लिए टोल टैक्स महंगा पड़ जाता है। इसके लिए लाइन में लगना पड़ता है और फिर टैक्स भी अधिक चुकाना पड़ सकता है।
अगर आपको टोल प्लाजा से होते हुए जाना पड़ता है तो बेहतर है कि आप भी अपने वाहन में फास्टैग लगा लें। आपको इसे खरीदने के लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन प्रोसेस को अपनाकर इसे खरीद सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
How to Buy FasTag Online Process in Hindi
आप पेटीएम के जरिए फास्टैग को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसके बाद आप फास्टैग को घर बैठे आसानी से खरीद सकेंगे और कुछ दिनों में ये आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा।
FasTag Online Booking Process in Hindi
- अपने फोन में Paytm ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद आपको टिकट बुकिंग ऑप्शन पर जाना है।
- यहां आपको कई सारे ऑप्शन्स मिलेंगे, जिनमें फास्टैग भी होगा।
- बाईं तरफ आपको फास्टैग का ऑप्शन मिल जाएगा, उसे सिलेक्ट करें।
- इस पर क्लिक करें आपको बाय फास्टैग पर क्लिक करना है।
- यहां अपने वाहन की डिटेल्स एंटर करें।
- यहां पर उस वाहन का नंबर एंटर किया जाता है जिसके लिए फास्टैग खरीदना है।
- डिटेल्स भरने के बाद आपको पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इससे पहले अपना घर का पता या जहां फास्टैग की डिलीवरी चाहते हैं वो ऐड्रेस भरें।
- इसके बाद आपको पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करनी है।
- इस तरह से ये प्रोसेस पूरा हो जाएगा और अब कुछ ही दिनों में आपके घर पर फास्टैग की डिलीवर हो जाएगी।