SIM Card Fraud: दूरसंचार विभाग यानी DoT और तेलंगाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फेक सिम कार्ड रैकेट का पर्दाफाश किया है। DoT ने X पर इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि इस ऑपरेशन में 512 सिम स्लॉट वाले दो बॉक्स और 130 फेक सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। कहा जा रहा है कि इन सिम कार्ड्स का यूज बैंक फ्रॉड और साइबर फ्रॉड में कामों में किया जा सकता था। हैदराबाद यूनिट की इस रेड में जब्त किए गए सभी सिम कार्ड बीएसएनएल के बताए जा रहे हैं, जिससे इस मामले की गंभीरता काफी ज्यादा बढ़ जाती है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें…
चेक किए जा रहे डाक्यूमेंट्स
दरअसल, जांच में खुलासा हुआ है कि एक एजेंट ने वोडाफोन-आइडिया के पॉइंट ऑफ सेल यानी POS के जरिए 500 से ज्यादा फेक सिम कार्ड बेचे थे। फिलहाल इन सिम कार्ड्स के लिए जमा किए गए डाक्यूमेंट्स को चेक किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सिम कार्ड इललीगल टेलीमार्केटिंग कंपनियों को बेचे गए, जो इनका यूज स्पैम कॉल्स और बल्क SMS सेंड करने में कर रही थीं।
Breaking the chain of fraud 🚨
Hyderabad: DoT field unit’s raid busts illegal use of telecom resources.
---विज्ञापन---Two 512-slot SIM boxes and 130 SIMs were seized. pic.twitter.com/iID2I9snBg
— DoT India (@DoT_India) February 2, 2025
POS एजेंट के खिलाफ FIR
वहीं, फेक सिम कार्ड खरीदने वाले ग्राहकों और POS एजेंट के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस मामले का मुख्या आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। DoT इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रहा है।
लाखों फर्जी नंबर्स को किया ब्लॉक
हाल ही में सरकार ने फेक सिम कार्ड से जुड़े मामलों पर सख्ती दिखाते हुए लाखों फर्जी नंबर्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया था। इसके तहत सभी टेलीकॉम कंपनियों यानी जियो, एयरटेल, VI और BSNL को DLT सिस्टम लागू करने का निर्देश दिया गया है, जिससे इललीगल तौर से जारी किए गए सिम कार्ड्स को ट्रैक किया जा सके।
ये भी पढ़ें: लूट लो…iPhone 16 Pro पर मिल रहा है 10 हजार का Discount! फटाफट देखें डील