---विज्ञापन---

Elon Musk ने बदला अपना नाम, X पर बने Harry Bōlz; जानें क्या है इसका मतलब

Elon Musk Changes Twitter Account Name: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने फिर एक बार अपने X अकाउंट का नाम बदल लिया है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 11, 2025 18:23
Share :
Elon Musk Changes Twitter Account Name

Elon Musk Changes Twitter Account Name: एलन मस्क ने मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट का नाम बदलकर हैरी बोल्ज कर लिया है। अरबपति ने अप्रैल 2023 में भी कुछ टाइम के लिए इसी नाम को अपने X अकाउंट पर सेट किया था। अब उन्होंने यह कदम OpenAI को 97 बिलियन डॉलर यानी करीब 84 हजार 600 करोड़ रुपए में खरीदने वाले प्रस्ताव के बाद उठाया है। चलिए जानें हैरी बोल्ज़ का मतलब क्या है।

Elon Musk Changes Twitter Account Name

---विज्ञापन---

हैरी बोल्ज़ का क्या मतलब है?

दरअसल, हैरी बोल्ज़ जर्मन के एक कलाकार हैं। एलन मस्क ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) प्रोफाइल के लिए इसका इस्तेमाल पहले भी किया है। मस्क ने अप्रैल 2023 में पहली बार इस नाम का इस्तेमाल किया था और तब उन्होंने मजाक में कहा था कि वह चाहते हैं कि कोई मीडिया संगठन इसे गंभीरता से लेकर इस पर एक कहानी लिखे।

हाल ही में, फरवरी 2025 में, मस्क ने फिर से अपने X प्रोफाइल का नाम ‘Harry Bōlz’ में बदल लिया है, जिससे उनके फैंस के बीच फिर से ये चर्चा का विषय बन गया। मस्क पहले भी ऐसे कई बार नाम बदल चुके हैं। बता दें कि पिछले साल दिसंबर 2024 में भी Elon Musk ने अपना नाम ‘Kekius Maximus’ में बदल लिया था, जिसमें प्रोफाइल तस्वीर में ‘Pepe the Frog’ मीम की फोटो थी।

ऑडियंस को आकर्षित करने का तरीका?

पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि हैरी बोल्ज़ के बारे में कई सिद्धांत और परिकल्पनाए हैं, क्योंकि इसके बारे में अभी बहुत कम जानकारी इंटरनेट पर मौजूद है। कुछ लोग यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि क्या यह नाम किसी Upcoming Project या Collaboration को दिखाता है, जबकि अन्य इसे शब्दों के खेल या मजाक के रूप में देख रहे हैं। कुछ लोग यह भी अनुमान लगाते हैं कि मस्क ने अपनी ऑडियंस को आकर्षित करने और उनका मनोरंजन करने के लिए ये नाम रखा है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 11, 2025 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें