---विज्ञापन---

गैजेट्स

Elon Musk की कंपनी भारतीयों को दे रही नौकरी, इन पदों पर कर रही भर्ती, मिलेगा बंपर पैकेज

SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink ने भारत में हायरिंग शुरू कर दी है. कंपनी बेंगलुरु ऑफिस के लिए कुछ पदों पर भर्ती कर रही है. जानिए कब तक भारत में शुरू होगी Starlink की हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस और किन पदों पर हो रही भर्ती.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 1, 2025 10:42
भारत में एलन मस्क की कंपनी Starlink की एंट्री.
भारत में एलन मस्क की कंपनी Starlink की एंट्री. (Photo- Starlink)

Starlink Hiring in India: दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink अब भारत में अपनी शुरुआत की ओर बढ़ रही है. कंपनी ने देश में हायरिंग शुरू कर दी है. यह पहली बार है जब मस्क की किसी कंपनी ने भारत में इस स्तर पर भर्ती अभियान शुरू किया है. स्टारलिंक फिलहाल अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च करने से पहले जरूरी टीम तैयार कर रही है.

बेंगलुरु से शुरू हुआ ऑपरेशन

Starlink ने भारत में अपना ऑपरेशनल हब बेंगलुरु को बनाया है. यहां कंपनी ने फाइनेंस और अकाउंटिंग से जुड़ी पोजीशनों के लिए भर्ती शुरू की है. जॉब पोस्टिंग के अनुसार, कंपनी को ऐसे प्रोफेशनल्स की जरूरत है जो वित्तीय रिपोर्टिंग, टैक्स, ऑडिट और रेग्युलेटरी नियमों को संभाल सकें. फिलहाल जिन पदों पर भर्ती की जा रही है, वे हैं-

---विज्ञापन---
  • पेमेंट्स मैनेजर
  • अकाउंटिंग मैनेजर 
  • सीनियर ट्रेजरी एनालिस्ट
  • टैक्स मैनेजर

कंपनी ने यह भी साफ किया है कि इन सभी पदों पर केवल भारतीय उम्मीदवारों को ही मौका मिलेगा और काम पूरी तरह ऑन-साइट होगा. यानी रिमोट या हाइब्रिड काम का विकल्प नहीं रहेगा.

कब शुरू होगी Starlink की सर्विस?

Starlink का लक्ष्य है कि 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत तक भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू की जाएं. इसके लिए कंपनी देशभर में अपने ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी कर रही है. मुंबई, चेन्नई और नोएडा जैसे शहरों में गेटवे स्टेशन बनाए जा रहे हैं ताकि नेटवर्क मजबूत रहे.

---विज्ञापन---

कर्मचारियों को मिलेगी बढ़िया सैलरी और मौका

एलन मस्क की कंपनियों का नाम सुनते ही लोगों में काम करने की इच्छा बढ़ जाती है और वजह भी साफ है. SpaceX और Tesla जैसी कंपनियों में काम करने वालों को न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर मिलता है बल्कि बेहतरीन सैलरी पैकेज भी. यही उम्मीद अब स्टारलिंक से भी की जा रही है. भारत में चुने गए प्रोफेशनल्स को कंपनी आकर्षक सैलरी के साथ लंबे समय तक करियर ग्रोथ का मौका देगी.

टेस्टिंग और सिक्योरिटी ट्रायल जारी

हाल ही में स्टारलिंक ने मुंबई में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस का डेमो भी पेश किया है. यह डेमो कानून प्रवर्तन एजेंसियों (LEAs) के सामने हुआ, जिसमें एजेंसियां कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था और वैध इंटरसेप्शन सिस्टम की जांच कर रही हैं. यह प्रक्रिया भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) की ओर से तय किए गए नियमों के तहत की जा रही है. इन परीक्षणों के बाद ही स्टारलिंक को भारत में कमर्शियल रूप से स्पेक्ट्रम अलॉट किया जाएगा.

भारत में सैटेलाइट इंटरनेट का नया दौर

स्टारलिंक भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट का एक नया अध्याय शुरू करने जा रही है. कंपनी के हजारों सैटेलाइट पहले से ही ऑर्बिट में सक्रिय हैं, जो दुनिया के कई देशों में इंटरनेट सुविधा दे रहे हैं. अब जब यह सेवा भारत आ रही है, तो यह खास तौर पर उन इलाकों के लिए फायदेमंद होगी जहां आज भी ब्रॉडबैंड पहुंचना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- Jio, Airtel और ChatGPT फ्री दे रहे AI प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन, जानिए किसका ऑफर है आपके काम का?

First published on: Nov 01, 2025 10:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.