---विज्ञापन---

हैशटैग का The End? खुद Elon Musk ने कहा पोस्ट में न लगाएं, जानें क्यों

Elon Musk says Stop Using Hashtags on X: अगर आप भी X पर बहुत ज्यादा एक्टिव हैं या कभी-कभी पोस्ट करना पसंद करते हैं तो अब पोस्ट करते टाइम हैशटैग का इस्तेमाल न करें। चलिए जानें क्यों...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 18, 2024 13:51
Share :
Elon Musk says Stop Using Hashtags on X

Elon Musk says Stop Using Hashtags on X: अगर आप भी एक्स पर अपनी पोस्ट में #blessed और #Retirement जैसे हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो शायद आपको अपनी स्ट्रेटेजी में बदलाव करने की जरूरत है। जी हां, खुद एक्स के सीईओ एलन मस्क ने X पर एक पोस्ट के जवाब में घोषणा की है कि हैशटैग न केवल अनावश्यक हैं, बल्कि बिल्कुल “बदसूरत” दिखते हैं। अब इनका पोस्ट में इस्तेमाल करने का कोई मतलब नहीं है। सिस्टम को अब इसकी जरूरत नहीं है।

मस्क का ये कमेंट दिखाता है कि हैशटैग जो कभी डिजिटल सर्च के पावरफुल टूल थे एक्स पर अपनी रेलीवेंस खो चुके हैं। यूजर्स को ट्रेंडिंग टॉपिक सर्च करने और किसी खास मुद्दे में शामिल होने में मदद करने के लिए बनाए गए हैशटैग अब बीते इंटरनेट युग की बातें रह जाएंगी।

---विज्ञापन---

हैशटैग का खेल खत्म

कहा जा रहा है कि ये बदलाव एक्स के यूजर एक्सपीरियंस और एल्गोरिदम को आर्गनाइज्ड करने में भी मदद करेगा। एक्स का सिस्टम अब इतना एडवांस है कि वो यूजर्स को उनके पोस्ट पर एक दर्जन हैशटैग लगाए बिना भी वायरल कर सकता है और रिलेवेंट कंटेंट को सामने ला सकता है। चाहे वह ब्रेकिंग न्यूज हो, वायरल ट्रेंड हो या कोई खास मुद्दा हो एक्स के एल्गोरिदम, कंटेंट का पता लगा सकते हैं और उसे ऑर्गेनिक तरीके से बढ़ावा दे सकते हैं, जिससे हैशटैग का खेल खत्म हो जाता है।

हैशटैग सिर्फ टाइम वेस्ट?  

जैसे-जैसे प्लेटफॉर्म स्मार्ट होते जाते हैं, जब सिस्टम पहले से ही जानता है कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं, तो हैशटैग टाइप करने में टाइम खराब क्यों करना? क्या आपको भी ऐसा लग रहा है? अगर ऐसा सच में है तो आज भी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग पेज में हैशटैग क्यों दिख रहे हैं? कई क्रिएटर्स और ब्रांड्स आज भी विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए हैशटैग पर डिपेंड हैं, लेकिन फिर भी मस्क का कमेंट एक बड़े बदलाव का संकेत दे रहा है।

ये भी पढ़ें : YouTube पर आया पैसे कमाने का एक और फीचर, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 18, 2024 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें