VZY Smart TV By Dish TV: डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सेवाओं में लंबे समय से जानी जाने वाली Dish TV India ने अब स्मार्ट टेलीविज़न की दुनिया में कदम रखा है। कंपनी ने अपनी नई VZY Smart TV सीरीज़ लॉन्च की है, जो ट्रेडिशनल DTH और मॉर्डन OTT प्लेटफॉर्म्स को एक साथ जोड़ती है।
VZY का मतलब और कॉन्सेप्ट
कंपनी ने इस नए ब्रांड को सिर्फ एक टीवी नहीं, बल्कि एक एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म के रूप में पेश किया है। VZY का मतलब है- Vibe, Zone और You। इसका मकसद है दर्शकों को टीवी चैनल्स और डिजिटल कंटेंट, दोनों का अनुभव एक ही स्क्रीन पर देना।
साइज और स्पेसिफिकेशंस
VZY Smart TVs 32-इंच HD से लेकर 55-इंच 4K QLED वेरिएंट तक उपलब्ध हैं। सभी मॉडल्स Google TV 5 (Android 14) पर चलते हैं और नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब जैसे लोकप्रिय ऐप्स प्री-लोडेड आते हैं।
- डिस्प्ले: Dolby Vision और HDR10 सपोर्ट
- ब्राइटनेस: 350 निट्स तक
- ऑडियो: Dolby Audio, प्रीमियम वेरिएंट्स में Dolby Atmos
- स्टोरेज: 2GB RAM और 32GB तक इंटरनल स्टोरेज
साथ ही इनमें बेजल-लेस डिजाइन, क्रोमकास्ट, AirPlay और वॉइस-एनेबल्ड रिमोट जैसी सुविधाएं भी हैं।
इन-बिल्ट DTH और कंटेंट बंडल
कुछ चुनिंदा मॉडल्स में इन-बिल्ट DTH सेट-टॉप बॉक्स भी मिलेगा, जिससे अलग कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी ने इन टीवीज़ को कंटेंट-केंद्रित बनाया है। खास बात यह है कि VZY टीवी में पहले से ही कई OTT सब्सक्रिप्शंस और कंटेंट बंडल उपलब्ध होंगे, जिससे यूज़र्स को साल भर अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा।
कीमत और अवेलेबिलिटी
VZY Smart TVs की कीमतें 12,000 रुपये से शुरू होकर 45,000 रुपये तक जाती हैं। इन्हें पूरे भारत में रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और एक्सपीरियंस सेंटर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। कस्टमर्स के लिए नो-कॉस्ट EMI और जीरो डाउन पेमेंट जैसी सुविधाएं भी होंगी।
भविष्य का प्लान
कंपनी ने फिलहाल अल्ट्रा-प्रीमियम (1 लाख रुपये से ऊपर) कैटेगरी में उतरने की योजना नहीं बनाई है, लेकिन धीरे-धीरे इस लाइनअप को प्रीमियम सेगमेंट तक ले जाने का इरादा जरूर है। Dish TV मानती है कि हार्डवेयर से ज्यादा कंटेंट और यूजर एक्सपीरियंस ही इस मार्केट में गेम-चेंजर साबित होगा।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 सीरीज लॉन्च के साथ Apple ने हटाए पुराने मॉडल, अब नहीं खरीद पाएंगे