---विज्ञापन---

लाइन में लगने का झंझट खत्म, WhatsApp से ऐसे बुक करें Delhi Metro की टिकट

Delhi Metro ticket book on WhatsApp: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने व्हाट्सएप से टिकट बुक करने के लिए साझेदारी की है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 29, 2023 07:35
Share :
Delhi Metro ticket book on WhatsApp

Delhi Metro ticket book on WhatsApp: अगर आप रोजाना दिल्ली मेट्रो का उपयोग करते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के साथ साझेदारी में टिकट बुकिंग सिस्टम करने की सर्विस देने का घोषणा किया है। यानी अब आप मेट्रो स्टेशन पर टिकट के लिए लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा, आप अपने मोबाइल फोन में मौदू व्हाट्सएप अकाउंट की मदद से दिल्ली मेट्रो से सफर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कर सकेंगे टिकट बुक

व्हाट्सएप-आधारित मेट्रो टिकटिंग सिस्टम यात्रियों को अपने घरों या कार्यस्थलों से जल्दी और आसानी से टिकट खरीदने की अनुमति देती है। चैटबॉट अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध है। यह गुरुग्राम रैपिड मेट्रो सहित दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की सभी 12 मेट्रो लाइनों और 288 मेट्रो स्टेशनों को कवर करता है।

व्हाट्सएप पर दिल्ली मेट्रो की टिकट कैसे बुक करें? (How to book Delhi Metro ticket on WhatsApp)

व्हाट्सएप से दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले +91 9650855800 पर “हाय” टेक्स्ट के साथ एक संदेश भेजें। या आप किसी भी मेट्रो स्टेशन पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन भी कर सकते हैं।

इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।

फिर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे “टिकट बाय” बटन पर टैप करें।

अपना स्टेशन का नाम चुने जहां से आप जाना चाहते हैं और जहां तक जाना चाहते हैं।

अब,  आप टिकटों की संख्या का चयन करें। अगर आप सिंगल हैं तो एक और आपके साथ अन्य लोग भी हैं तो उसके अनुसार।

दी गई जानकारी की समीक्षा करें और पेमेंट करने के लिए आगे बढ़ें।

आपको पेमेंट के लिए एक लिंक प्राप्त होगा।

एक बार जब आप टिकट के लिए भुगतान कर देंगे, तो आपको व्हाट्सएप पर एक क्यूआर-आधारित टिकट प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ेंः Whatsapp पर एक मैसेज एक साथ 1000 से अधिक लोगों को कैसे भेजें?

टिकट प्राप्त करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

आप जब भी व्हाट्सएप की मदद से दिल्ली मेट्रो से सफर के लिए टिकट (क्यूआर कोड) बुक करें तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। बता दें कि एक यात्री एक लेनदेन में अधिकतम 6 क्यूआर टिकट ही प्राप्त कर सकते हैं। व्हाट्सएप टिकटिंग का उपयोग करते समय टिकट रद्द करने की अनुमति नहीं मिलती है। सबसे अच्छी बात ये है कि प्रत्येक क्यूआर-आधारित मेट्रो टिकट खरीद के पूरे दिन के लिए वैध रहता है।

आपको बता दें कि, सभी मेट्रो लाइनों के लिए टिकट बुकिंग केवल सुबह 6 बजे से रात 9 बजे के बीच और एयरपोर्ट लाइन (ऑरेंज लाइन) के लिए सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक उपलब्ध होती है। क्रेडिट/डेबिट कार्ड लेनदेन पर मामूली सुविधा शुल्क लगाया जाएगा, जबकि यूपीआई-आधारित लेनदेन पर कोई सुविधा शुल्क नहीं लगता है। ध्यान दें कि, मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने के बाद यात्रियों के पास बाहर निकलने के लिए 65 मिनट का समय होता है।

मेट्रो स्टेशन से भी प्राप्त कर सकते हैं क्यूआर-आधारित टिकट

अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करते हैं या मोबाइल फोन खराब हो गई है तो उस स्थिति में आप दिल्ली मेट्रो से सफर के लिए मेट्रो स्टेशन से भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो यात्रियों की सफर को आसान बनाने के लिए मेट्रो कार्ड की भी सुविधा प्रदान करती है।

First published on: Oct 29, 2023 07:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें