Cyber Attack on Elon Musk X: देर रात से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करने या सर्च करने में दिक्कत आ रही है। इसकी वजह हाल ही में हुआ बड़ा साइबर अटैक बताया जा रहा है। खुद X के मालिक एलन मस्क ने इसकी पुष्टि की है। मस्क का कहना है कि X पर बीते दिन सुबह से लेकर अब तक तीन बार बड़े साइबर अटैक हुए हैं, जिससे दुनियाभर में इसकी सेवाएं काफी ज्यादा प्रभावित हुई हैं। Downdetector की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी कई यूजर्स को X इस्तेमाल करने पर दिक्कत आ रही है। सुबह 4 से 5 बजे के बीच में भी 900 से ज्यादा यूजर्स ने X इस्तेमाल करने में आ रही दिक्कत की रिपोर्ट की है।
कैसे हुआ साइबर अटैक?
बताया जा रहा है कि अमेरिकी समयानुसार, पहला साइबर अटैक सुबह 6 बजे हुआ, जब करीब 20 हजार से ज्यादा यूजर्स ने X पर समस्या की सूचना दी। कुछ देर बाद समस्या को हल कर लिया गया। हालांकि, इसके बाद सुबह 10 बजे दूसरा हमला हुआ, जिससे प्रभावित यूजर्स की संख्या बढ़कर 40 हजार के पार पहुंच गई। X के इंजीनियर इस समस्या को समझने की कोशिश कर ही रहे थे कि दोपहर 12:30 बजे तीसरा बड़ा साइबर अटैक हुआ, जो अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाया है। इस दौरान भी 26 हजार से ज्यादा यूजर्स ने प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में आ रही दिक्कत की शिकायत की।
ये भी पढ़ें: फिर डाउन हुआ Elon Musk का X, एक ही दिन में तीन बार हुआ बंद
हजारों यूजर्स ने की रिपोर्ट
डाउनडिटेक्टर पर हजारों यूजर्स ने रिपोर्ट की है कि X का ऐप लोड नहीं हो रहा है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, ये समस्या दुनियाभर के कई देशों में देखने को मिल रही है। बता दें कि डाउनडिटेक्टर का डेटा पूरी तरह से यूजर्स की रिपोर्ट पर बेस्ड होता है, जिससे रुकावट की गंभीरता का पूरी तरह अंदाजा लगाना मुश्किल हो सकता है।
मस्क ने पोस्ट कर दी ये जानकारी
इस साइबर हमले के बाद एलन मस्क ने खुद X पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह एक बड़ा साइबर अटैक है। संभव है कि इसके पीछे कोई संगठित समूह या कोई देश शामिल हो सकता है। हालांकि, मस्क ने यह भी कहा कि हमले के पीछे की असली वजह अभी तक क्लियर नहीं है।
क्या ये टाइमलाइन फॉलो कर रहे अटैकर?
जिस पोस्ट का मस्क ने जवाब दिया था उसमें एक टाइमलाइन का जिक्र किया गया था। जिसमें कहा गया पहले DOGE के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ। इसके बाद Tesla Stores पर अटैक हुआ। फिर अब X का डाउन होना उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।