---विज्ञापन---

गैजेट्स

CT 2025: फ्री में ऐसे ले पाएंगे भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल का मजा, Jio, Airtel और VI के ये प्लान आएंगे काम

India vs New Zealand Final: jio, Airtel और Vi के कुछ खास प्लान्स के साथ यूजर्स को JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिससे वे CT 2025 फाइनल का मजा बिना किसी अतिरिक्त खर्च के उठा सकते हैं। इन प्लान्स के जरिए ICC चैंपियंस ट्रॉफी और अन्य बड़े टूर्नामेंट्स का लाइव स्ट्रीमिंग एक्सेस भी मिलेगा।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Mar 6, 2025 14:17

India vs New Zealand Final: भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच का इंतजार सभी को बेसब्री से है। ऐसे में जो भी इस मैच को देखना चाहते हैं, वे अपने लिए सही और सस्ता ऑप्शन खोज रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि रिलायंस जियो ने हाल ही में JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद एक नया OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म दोनों स्ट्रीमिंग सर्विस के कंटेंट को पेश करता है। ऐसे में अगर आप इस प्लेटफॉर्म का एक्सेस चाहते हैं और एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन में पैसे नहीं डुबाना चाहते हैं, तो Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने कुछ प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनमें JioHotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

इन प्लान्स के जरिए यूजर्स ICC चैंपियंस ट्रॉफी और विमेंस प्रीमियर लीग जैसे इवेंट्स का मजा बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि Jio, Airtel और Vi के कौन-कौन से प्लान्स इस ऑफर के साथ आते हैं।

---विज्ञापन---

Jio के JioHotstar मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्लान्स

Reliance Jio के कुछ चुनिंदा प्लान्स में JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यहां हम इन प्लान के बारे में जानते हैं।

प्लान (रुपये में) डेटा वैलिडिटी JioHotstar सब्सक्रिप्शन अन्य लाभ
₹195 (Cricket Data Pack) 15GB (4G/5G) 90 दिन मोबाइल प्लान (HD स्ट्रीमिंग, 1 डिवाइस)
₹949 2GB/दिन + अनलिमिटेड 5G 84 दिन मोबाइल प्लान (HD स्ट्रीमिंग, 1 डिवाइस) अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन

Vi (Vodafone Idea) के JioHotstar प्लान्स

Vodafone Idea (Vi) भी अपने कुछ चुनिंदा प्लान्स के साथ JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है।

---विज्ञापन---
प्लान (रुपये में) डेटा वैलिडिटी JioHotstar सब्सक्रिप्शन अन्य लाभ
₹151 4GB 30 दिन मोबाइल प्लान (HD स्ट्रीमिंग, 1 डिवाइस)
₹169 8GB 30 दिन मोबाइल प्लान (HD स्ट्रीमिंग, 1 डिवाइस)
₹469 2.5GB/दिन + अनलिमिटेड 12AM-12PM डेटा 28 दिन 3 महीने का मोबाइल प्लान अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन
₹994 2GB/दिन + अनलिमिटेड 12AM-12PM डेटा 84 दिन 3 महीने का मोबाइल प्लान अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन
₹3,699 2GB/दिन 365 दिन 1 साल का मोबाइल प्लान अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन

Airtel के JioHotstar मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्लान्स

Airtel के कुछ प्रीपेड प्लान्स भी JioHotstar ऑफर के साथ आते हैं।

प्लान (रुपये में) डेटा वैलिडिटी JioHotstar सब्सक्रिप्शन अन्य लाभ
₹398 2GB/दिन + अनलिमिटेड 5G 28 दिन 1 महीने का मोबाइल प्लान अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन
₹1,029 2GB/दिन + अनलिमिटेड 5G 84 दिन 3 महीने का मोबाइल प्लान अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन
₹3,999 2GB/दिन + अनलिमिटेड 5G 365 दिन 1 साल का मोबाइल प्लान अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन

यह भी पढ़ें-Samsung यूजर्स हो जाएं अलर्ट! जल्द आएगा One UI 7 अपडेट; जानिए किसे और कब होगा फायदा?

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Mar 06, 2025 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें