---विज्ञापन---

गैजेट्स

Croma की बंपर Republic Day सेल, iPhone 17 की कीमत सुनकर नहीं होगा

Republic Day 2026 से पहले Croma ने ग्राहकों को चौंका दिया है. Apple iPhone 17 जैसी प्रीमियम डिवाइस पर अब तक की सबसे बड़ी छूट मिल रही है. iPhone 15 भी भारी डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिससे यह सेल iPhone खरीदने का सुनहरा मौका बन गई है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 24, 2026 16:35
iPhone 17
iPhone 17 पर बंपर डिस्काउंट. (Photo-Apple)

Croma Republic Day Sale 2026: गणतंत्र दिवस 2026 से पहले Croma ने ग्राहकों के लिए जबरदस्त तोहफा दे दिया है. कंपनी ने अपनी रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत कर दी है, जिसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी और होम अप्लायंसेज पर भारी छूट दी जा रही है. लेकिन इस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण Apple iPhone 17 है, जिसकी कीमत में ऐसा कट लगा है कि लोग दोबारा देखने पर मजबूर हो जाएं. लॉन्च के समय 82,900 रुपये में आया यह फोन अब 47,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है.

Croma Republic Day Sale: कब तक चलेगी सेल

Croma की रिपब्लिक डे सेल अभी लाइव है और 26 जनवरी 2026 तक देशभर के सभी Croma स्टोर्स पर चलेगी. इस दौरान कंपनी प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर रोजमर्रा के अप्लायंसेज तक पर खास ऑफर्स दे रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इस मौके का फायदा उठा सकें.

---विज्ञापन---

iPhone 17 पर रिकॉर्ड तोड़ डिस्काउंट

इस सेल में सबसे ज्यादा चर्चा Apple iPhone 17 की हो रही है. Croma इसे 47,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर ऑफर कर रहा है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस 82,900 रुपये था. यानी कुल मिलाकर कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है, जो आमतौर पर किसी फ्लैगशिप iPhone पर कम ही देखने को मिलती है.

---विज्ञापन---

iPhone 17 ऑफर में क्या-क्या शामिल

iPhone 17 पर मिलने वाली यह कीमत Croma के बंडल ऑफर का हिस्सा है. इसमें पुराने फोन के बदले 23,500 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट, फ्लैट 2,000 रुपये का बैंक कैशबैक और अतिरिक्त 8,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी.

iPhone 15 भी हुआ सस्ता

iPhone 17 के साथ-साथ Apple iPhone 15 भी इस सेल में बड़ी छूट के साथ उपलब्ध है. इसकी लिस्टेड कीमत 59,900 रुपये है, लेकिन सभी एक्सचेंज, कैशबैक और बोनस ऑफर्स के बाद इसे 31,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है.

इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी ऑफर

Croma की रिपब्लिक डे सेल सिर्फ iPhone तक सीमित नहीं है. इस दौरान Samsung Galaxy S25 Ultra जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, टीवी और कई होम अप्लायंसेज भी कम कीमत पर मिल रहे हैं. अगर आप लंबे समय से किसी बड़े इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की खरीदारी का प्लान बना रहे थे, तो यह सेल आपके लिए सही मौका साबित हो सकती है.

खरीदने से पहले यह बात जरूर ध्यान रखें

ध्यान रहे कि सभी डिस्काउंट ऑफर्स एक्सचेंज और बैंक डील्स से जुड़े हैं. अंतिम कीमत आपके पुराने डिवाइस की स्थिति और चुने गए बैंक ऑफर पर निर्भर करेगी. इसलिए स्टोर पर जाकर या ऑनलाइन डिटेल्स अच्छे से चेक करना फायदेमंद रहेगा.

ये भी पढ़ें- iPhone की स्क्रीन टूटी तो कितने हजार लगेंगे? जाने लें पूरे खर्च का हिसाब

First published on: Jan 24, 2026 04:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.