पिछले कुछ घंटों से दुनियाभर में AI चैटबॉट ChatGPT सही तरह से काम नहीं कर रहा है। कई यूजर्स का कहना है कि चैटबॉट उनके सवालों के जवाब नहीं दे रहा और लगातार एरर दिखा रहा है। इससे उन लोगों को दिक्कत हो रही है जो अपने काम के लिए ChatGPT पर निर्भर रहते हैं।
आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट DownDetector के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे से ChatGPT के डाउन होने की शिकायतें आनी शुरू हो गई थीं। धीरे-धीरे रिपोर्ट्स बढ़ती गईं और 12:54 बजे तक करीब 547 यूजर्स ने इस समस्या की जानकारी दी। अधिकतर लोगों का कहना था कि चैटबॉट बिल्कुल भी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है।
काम रुकने पर क्या करें?
जिन लोगों का काम इस दौरान रुक गया है, वे ChatGPT के विकल्पों (Alternatives) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें कई भरोसेमंद चैटबॉट्स शामिल हैं, जो अलग-अलग फीचर्स के साथ आते हैं।
Google Gemini
ChatGPT के डाउन होने पर सबसे पहले नाम आता है Google Gemini का। गूगल का यह चैटबॉट टेक्स्ट कंटेंट जनरेशन, सवाल-जवाब और रियल-टाइम जानकारी देने में मदद करता है।Microsoft Copilot – टेक्स्ट और इमेज दोनों में मददगार
Microsoft Copilot भी एक शानदार विकल्प है। यह न सिर्फ टेक्स्ट कंटेंट जेनरेट करता है बल्कि इमेज क्रिएशन की सुविधा भी देता है। यानी यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर दो तरह की मदद मिल जाती है।
Perplexity AI
एक और विकल्प है Perplexity AI, जो खासतौर पर रिसर्च और एकेडमिक कामों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसकी डीप सर्च और सटीक जानकारी देने की क्षमता इसे छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए एक भरोसेमंद टूल बनाती है।
यूजर्स ने X पर किया रिएक्ट
Is @OpenAI ChatGPT down?
— shubham vedi (@shub_vedi) September 3, 2025
Am I actually supposed to use my brain now? 🧠😳
Guess it’s back to talking to real humans… or staring at this error screen forever. #ChatGPTdown #openai #samaltman #ChatGPT pic.twitter.com/0HkQeDebsT

My chat gpt is not working since morning #chatgpt #OpenAI #ChatGPTdown pic.twitter.com/AH9uahyin0
— Anna (@Aina1824376) September 3, 2025
OpenAI ने नहीं दी प्रतिक्रिया
अब तक ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI की तरफ से इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसे में यूजर्स सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अपनी शिकायतें साझा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-बारिश में ट्रैफिक जाम से बचने में Google Maps करेगा मदद, यूज करें ये ट्रिक्स