---विज्ञापन---

Reliance Jio और Airtel की बढ़ीं मुश्किलें! BSNL और TCS ने मिलाया हाथ, 4G के बाद 5G की तैयारी

TCS Partnership BSNL for 4G: BSNL और TCS ने 4G नेटवर्क के एक्सटेंशन और भविष्य में 5G अपग्रेड के लिए पार्टनरशिप की है। 2025 तक पूरे देश में BSNL 4G नेटवर्क चालू हो जाएगा, जिससे Jio और Airtel को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Feb 5, 2025 18:00
Share :
BSNL
BSNL

TCS Partnership BSNL for 4G: भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) देशभर में 4G नेटवर्क लाने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी तेजी से काम पर जुट गई है। कंपनी का प्लान है कि इस नेटवर्क को भविष्य में 5G अपग्रेड किया जाए। इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए BSNL ने टाटा समूह की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ साझेदारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSNL का 4G नेटवर्क मई 2025 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगा। ऐसे में जियो और एयरटेल की परेशानियां बढ़ सकती हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

BSNL और TCS की पार्टनरशिप

अपने 4G नेटवर्क को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए BSNL ने TCS के साथ पार्टनरशिप कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला है कि BSNL ने अपने साइट्स और फ्रीक्वेंसी बैंड की पहचान कर ली है, जिसके बाद इसे 5G में अपग्रेड किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में TCS एक एडवाइजर के तौर पर काम करेगा। कंपनी का प्लान है कि BSNL के नेटवर्क में TCS का रेडियो डिवाइस लगाया जाए, जिसे बाद में सॉफ्टवेयर अपग्रेड की मदद से 5G में कंवर्ट किया जा सके।

---विज्ञापन---

BSNL का वर्तमान नेटवर्क बेस

BSNL का कोर नेटवर्क भारत सरकार के सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) ने डेवलप किया है, जो पहले से ही 5G नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) मोड का सपोर्ट करता है। BSNL के पास 700 MHz, 900 MHz, 2100 MHz, 2500 MHz और 3500 MHz स्पेक्ट्रम बैंड्स में लाइसेंस हैं। कंपनी का प्लान है कि C-DoT और टाटा की कंपनी तेजस नेटवर्क्स एक साथ मिलकर पूरे देश में 100,000 4G साइट्स इंस्टॉल करेगा। बता दें कि अभी तक BSNL 65,000 से अधिक साइट्स एक्टिव कर चुका है।

BSNL

---विज्ञापन---

तेजस नेटवर्क्स कैसे होगा मददगार?

टाटा संस की कंपनी तेजस नेटवर्क्स इस प्रोजेक्ट के लिए प्रमुख टेलीकॉम टूल तैयार कर रही है। बता दें कि इसमें टाटा ग्रुप की 54% हिस्सेदारी है। तेजस नेटवर्क्स के अध्यक्ष सुब्रमणियन ने बताया कि जैसे-जैसे साइट्स का इंस्टॉलेशन, कमिशनिंग और ऑप्टिमाइजेशन का काम पूरा होगा, उन्हें BSNL को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने दिल्ली सर्कल में 1,876 साइट्स पर काम शुरू कर दिया है।

इसके अलावा, TCS को BSNL से भविष्य में और भी ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। जून 2023 में, BSNL ने TCS और सरकारी आईटीआई लिमिटेड को 100,000 साइट्स के लिए टेलीकॉम टूल की सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट दिया था।

BSNL के अध्यक्ष रॉबर्ट जे. रवि ने कहा कि 100,000 साइट्स के इंस्टॉलेशन के साथ ही देश भर में BSNL की कवरेज होगी। इसके अलावा कंपनी अपनी सर्विसेज को और एडवांस और बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करेगी। आने वाले समय में कंपनी 5G नेटवर्क-एज-ए-सर्विस (NaaS) भी देगी। इसके साथ ही भारत के डिजिटल इंडिया मिशन को भी नई दिशा मिलेगी और रिमोट एरिया में भी बेहतर नेटवर्क कवरेज मिलेगा।

Jio, Airtel को कड़ी टक्कर

BSNL और टाटा समूह की पार्टनरशिप से भारत में Jio और Airtel जैसी प्राइवेट कंपनियों की परेशानी बढ़ सकती है। जहां Jio और Airtel पहले से ही 5G सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं, वहीं BSNL का यह 4G नेटवर्क 5G अपग्रेड के लिए पूरी तैयारी कर रहा है। ऐसे में आने वाले समय में यूजर्स को बेहतर सर्विस और किफायती डेटा की सुविधा मिल सकती है, जिससे प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए परेशानी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें – Jio का धमाकेदार प्लान; 13 OTT सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड 5G एक्सेस

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 05, 2025 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें