---विज्ञापन---

पुराना AC लाओ, नया 5 Star Air Conditioner घर ले जाओ; BRPL दे रहा है 66% तक छूट

BSES AC Replacement Scheme: क्या आप भी नया AC खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। BRPL इस वक्त एक स्कीम के तहत पुराने AC के एक्सचेंज पर नया 5 Star Air Conditioner खरीदने पर 66% तक छूट दे रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 14, 2024 15:17
Share :
BSES AC Replacement Scheme

BSES AC Replacement Scheme: BSES राजधानी पावर लिमिटेड (BRPL) ने अपने ग्राहकों के लिए लिमिटेड टाइम के लिए AC रिप्लेसमेंट स्कीम की घोषणा कर दी है। इस स्कीम के तहत दक्षिण और पश्चिम दिल्ली में रहने वाले बीआरपीएल ग्राहक अपने पुराने एसी को नए एनर्जी एफ्फिसिएंट 5-स्टार रेटेड एसी के रिप्लेसमेंट पर 66% तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। बीआरपीएल दिल्ली की सबसे बड़ी डिस्कॉम है। यह दिल्ली सरकार (49%) और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (51%) के बीच एक जॉइंट वेंचर है।

इन कंपनियों के साथ की पार्टनरशिप

कंपनी ने इस एसी रिप्लेसमेंट स्कीम को लागू करने के लिए वोल्टास, गोदरेज, एलजी, ब्लू स्टार और लॉयड जैसे बड़े एयर कंडीशनर मनुफक्चरर्स के साथ साझेदारी की है। ग्राहक अपने पुराने एसी को बीआरपीएल वेबसाइट पर लिस्टेड किसी भी 5-स्टार स्प्लिट, विंडो और विंडो इन्वर्टर मॉडल में एक्सचेंज कर सकते हैं। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत एक शख्स अधिकतम तीन एसी बदल सकता है। आइए यह भी जानें कौन है इस स्कीम के लिए एलिजिबल…

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Google ने बताई बड़े काम की Safe Mode ट्रिक, तेज हो जाएगी धीमे हो चुके Android फोन की स्पीड

कौन है इस स्कीम के लिए एलिजिबल?

वेबसाइट में कहा गया है कि कोई भी बीआरपीएल डोमेस्टिक कंस्यूमर इस स्कीम का लाभ उठा सकता है। बस जिस भी कॉन्ट्रैक्ट अकाउंट नंबर पर स्कीम का लाभ लिया जा रहा है, उस पर कोई बकाया नहीं होना चाहिए। कंपनी इस स्कीम के तहत फ्री इंस्टॉलेशन ऑफर कर रही है।

---विज्ञापन---

कैसे उठाएं स्कीम का लाभ?

  • बीआरपीएल वेबसाइट पर जाएं और ‘WHAT’S NEW’ टैब के तहत ‘एसी रिप्लेसमेंट स्कीम’ सेलेक्ट करें।
  • AC रिप्लेसमेंट स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट पर बताए गए डाक्यूमेंट्स को ऐड करें।
  • इसके बाद नाम, सीए नंबर, ईमेल और मोबाइल नंबर जैसे डिटेल्स एंटर करें।
  • डिस्कॉम को ‘बीआरपीएल’ के रूप में चुनें और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के लिए दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने पर, उपभोक्ता को अपडेट करना होगा।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर जेनरेट होगा।
  • इससे आप लॉगिन के बाद स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: May 14, 2024 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें