Google Useful Trick Slow Smartphones : दूर बैठे लोगों के साथ बात करने के लिए बना टेलीफोन अब स्मार्टफोन में बदल चुका है। कॉलिंग के अलावा भी इससे कई काम हो जाते हैं। गूगल ने जब एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया था तो यह स्मार्टफोन्स की दुनिया में एक तरह की क्रांति ही थी। आज बड़ी संख्या में लोग एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन, उनके लिए सबसे बड़ी समस्या जो आती है वो यह है कि एक समय के बाद उनका फोन स्लो हो जाता है।
अगर आपके या आपके किसी जानने वाले का फोन भी धीमा हो गया है तो यह आपके काम की रिपोर्ट है। जिन लोगों का फोन धीमा हो गया है और उन्हें यह लग रहा है कि यह उनके फोन की लाइफ खत्म होने का संकेत है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, खुद गूगल ने एक एक ऐसे हैक के बारे में बताया है जिसकी मदद से धीमा एंड्रॉयड स्मार्टफोन फिर से तेज काम करने लगेगा। गूगल की यह ट्रिक बिल्कुल फ्री है। जानिए क्या है गूगल की ट्रिक जो स्लो फोन को फास्ट कर सकती है।
How to enable and disable Safe Mode in Android
Learn how to enable and disable it with our comprehensive guide. Troubleshoot issues, optimize performance, and more. Check it out now! #SafeMode #Android #Security https://t.co/d5ApjsA27j— AeireinTech (@aeireintech) May 2, 2024
---विज्ञापन---
Safe Mode Trick से फास्ट करिए स्लो स्मार्टफोन
स्लो हो चुके फोन को तेज करने के लिए यूं तो कई ट्रिक्स हैं लेकिन गूगल की यह ट्रिक काफी इफेक्टिव साबित हो सकती है। इस ट्रिक का नाम है Safe Mode जो धीमे फोन की रफ्तार बढ़ा सकती है। यह ट्रिक ये बताती है कि क्या कोई ऐप समस्या पैदा कर रहा है और उस ऐप की पहचान भी करती है। गूगल के सपोर्ट पेज के अनुसार इसके लिए सबसे पहले आपको डिपाइस सेफ मोड में डालनी होगी। इससे डाउनलोड किए गए सभी ऐप्स बंद हो जाएंगे।
सेफ मोड में जाने के लिए हर कंपनी अलग-अलग तरीका अपनाती है। इसलिए आपको अपनी कंपनी की वेबसाइट पर देख लेना चाहिए कि आपका फोन सेफ मोड में कैसे जाएगा। सेफ मोड इनेबल होने के बाद अगर आपका फोन तेज चलने लगता है तो इसका मतलह है कि कोई ऐप आपके फोन की परफॉरमेंस पर असर डाल रहा है। गूगल के अनुसार अगर समस्या बनी रहती है तो आप फोन रीस्टार्ट कर डाउनलोड किए गए सभी ऐप्स हटा दीजिए।
Your phone’s battery loses capacity over time. Slow down this process by following these battery health tips. Keep your phone healthier for longer with MICI Phone Insurance. We cover accidental damage for as low as ₱657 a year! Learn more here: https://t.co/uFjG9AesrF pic.twitter.com/ynTpauz6U7
— Metropolitan Insurance Company Inc. (MICI) (@MICI_PH) June 2, 2022
धीमे फोन को तेज करने के लिए ये तरीके भी अपनाएं
इसके बाद आप यह भी देख पाएंगे कि ऐप हटाने से फोन की परफॉरमेंस पर क्या असर पड़ा है। समस्या वाले ऐप की पहचान करने के बाद आप बाकी ऐप्स फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको यह भी चेक करना चाहिए कि फोन में कहीं कोई सॉफ्टवेयर अपडेट तो नहीं आया है। अगर आया है तो फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट कर लीजिए। इसके अलावा फोन की स्टोरेज को भी पूरा भरा न रखें। इस वजह से भी फोन धीमा हो सकता है।
TIP: Are you the kind that is almost throwing your phone in the trash can because it is so slow? Here are a few tips to help you have your phone operate fast!😎😎 pic.twitter.com/16a6hsSkOm
— TECNO Mobile Uganda (@TECNOMobileUG) February 27, 2018
ये भी पढ़ें: Google Maps के 5 शानदार फीचर्स, लाइफ कर देंगे बेहद आसान
ये भी पढ़ें: गर्मियों में फोन को ओवरहीट होने से बचाने के लिए अपनाएं 7 टिप्स
ये भी पढ़ें: फोन का कैमरा साफ करते समय क्या-क्या करें और क्या-क्या नहीं?