Blue Aadhaar Card Process: अगर आपको ऐसा लगता है कि आधार कार्ड छोटे बच्चों का नहीं बनता है तो आप गलत है। भारत में पहले GenBeta बच्चे को अपना आधार मिल चुका है जिसकी जानकारी खुद यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके दी है। UIDAI ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट जारी की है जिसमें उन्होंने बताया कि “भारत के पहले #GenBeta बच्चे को मिला उसका #Aadhaar! आधार सबके लिए है।” 5 साल से कम उम्र और उससे अधिक उम्र के बच्चों का भी आधार कार्ड बनता है।
India’s first #GenBeta child gets his #Aadhaar! Aadhaar is for all.#UIDAI #EaseOfLiving pic.twitter.com/yOsXnHgYSx
---विज्ञापन---— Aadhaar (@UIDAI) April 4, 2025
अगर आप भी आधार कार्ड बनाने का सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं कि कैसे आप बाल आधार या नीला आधार कार्ड बना सकते हैं। नजदीकी आधार सेवा केंद्र नहीं जाना चाहते हैं तो आप इस प्रोसेस को घर बैठे भी अपनाना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे घर बैठे बाल आधार के एनरोलमेंट फॉर्म को भर सकते हैं।
Blue Aadhaar Documents Needed
- माता-पिता दोनों का आधार कार्ड
- पते का प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- बच्चे की हाल की फोटो
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
Baal Aadhaar Card Eligibility
- आवेदक बच्चे की आयु 5 साल से कम होनी चाहिए।
- भारत का स्थायी निवासी होना जरूरी है।
Biometrics
- 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन की जरूरत नहीं है।
- 5 साल की उम्र होने के बाद बायोमेट्रिक अपडेट करवाना जरूरी होगा।
घर बैठे ऐसे करें बाल आधार के लिए अप्लाई
- UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (आधार कार्ड बनाने वाली वेबसाइट) पर जाए।
- अपने राज्य और जिले का चयन करने के बाद नजदीकी आधार सेंटर सिलेक्ट करें।
- सिलेक्ट करने के बाद अपॉइंटमेंट बुक कर लें और एक तारीख तय करें।
- वेरिफिकेशन प्रोसेस को अपनाने के लिए मोबाइल फोन नंबर एंटर करें।
- फोन नंबर पर आए OTP को एंटर करने के बाद अपॉइंटमेंट बुकिंग हो जाएगी।
- आधार सेंटर जाकर आप बाल आधार बनवा सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें बाल आधार कार्ड
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- आधार नंबर या नामांकन आईडी एंटर करें।
- कैप्चा कोड एंटर करने के बाद फोन पर OTP आएगा।
- मोबाइल फोन में आए ओटीपी को एंटर करें।
- इसके बाद आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- सावधान! ChatGPT से बन रहा है नकली आधार और पैन कार्ड, ऐसे करें असली की पहचान