Block Spam Emails: भारत ही नहीं पूरी दुनिया में आज आपको जीमेल के यूजर देखने को मिल जाएंगे। हालांकि बहुत से यूजर स्पैम ईमेल से बहुत ज्यादा परेशान हैं। इन्हें जंक मेल या स्पैम मेल भी कहा जाता है। कई बार तो ऐसे मेल्स यूजर को बड़ी मुश्किल में भी डाल देते हैं। वहीं मेल के जरिए ही आज बहुत से स्कैमर्स फिशिंग अटैक कर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। क्या आप भी ऐसी स्पैम मेल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
स्पैम ईमेल कैसे रोकें?
स्पैम ईमेल से छुटकारा पाने के लिए आपको अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे। आइये जानते हैं:
सबसे पहले आप जिस स्पैम Mail को ब्लॉक करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
इसके बाद, आपको मेल के टॉप राइट कॉर्नर में ‘More’ या i आइकन पर क्लिक करें।
स्पैम मेल भेजने वाले सेंडर को रोकने के लिए ‘Block’ पर क्लिक करें।
इस सेटिंग को करने के बाद ऐसे सभी मैसेज अपने आप Gmail के स्पैम फोल्डर में ऐड हो जाएंगे।
यदि आपने गलती से किसी सेंडर को ब्लॉक कर दिया है तो आप किसी भी वक्त उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : क्या आपके Apple iPhone 15 में भी आ रही है ये समस्या? यूजर कर रहे हैं शिकायत
रिपोर्ट करना क्यों है जरूरी?
आप जंक ईमेल को मैन्युअल तरिके से भी हटा सकते हैं, लेकिन इससे स्पैमर आपको भविष्य में फिर भी ईमेल भेजता रहेगा। इसके कारण आप ईमेल में छिपे वायरस या अन्य प्रकार के मैलवेयर का भी शिकार हो सकते हैं। इस लिए आपको मैलवेयर हटाने वाले टूल की भी आवश्यकता पड़ने वाली है। स्पैम मेल को सही ढंग से ब्लॉक करने के लिए आपको इसकी रिपोर्ट करना जरूरी है।