---विज्ञापन---

क्या है रिलायंस जियो का Bharat GPT? AI Project के लिए आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलाया हाथ

What is Bharat GPT in Hindi : जियो अपने हर सेक्टर में एआई को लाने के लिए नए प्रोजेक्ट भारत जीपीटी पर काम कर रहा है। इसे आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 28, 2023 20:48
Share :
artificial intelligence, AI startup success story,
Photo Credit: Google

What is Bharat GPT in Hindi : देश के टेलीकॉम क्षेत्र में क्रांति लाने के बाद रिलायंस जियो अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में भी कदम रखने के लिए तैयार है। कंपनी अपना नया एआई प्रोजेक्ट भारत जीपीटी (Bharat GPT) लॉन्च करने के लिए तैयार है जिसे आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलकर डेवलप किया जा रहा है।

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के चेयरमैन आकाश अंबानी गुरुवार को आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) के वार्षिक टेकफेस्ट में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनने के बाद जियो ने एक नया एआई प्रोजेक्ट लॉन्च करने का फैसला किया है। इसे भारत जीपीटी नाम दिया गया है।

---विज्ञापन---

आकाश अंबानी ने कहा कि यह एआई प्रोजेक्ट कंपनी के लिए एक नई राह तैयार करेगा। हम भारत जीपीटी प्रोग्राम को लॉन्च करने के लिए आईआईटी के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। एआई को अपने ऑर्गेनाइजेशन के साथ-साथ हर सेक्टर में लाने के लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

क्या बदलाव लेकर आएगा भारत जीपीटी

जियो कंपनी के हर सेगमेंट में एआई प्रोजेक्ट्स को लाने की योजना बना रहा है। आकाश अंबानी का कहना है कि अगले 10 वर्षों की परिभाषा बड़े लैंग्वेज मॉडल्स और जेनरेटिव एआई तय करेंगे। भारत जीपीटी और जियो के एआई डेवलपमेंट्स के जरिए कई क्षेत्रों में नए काम शुरू करना संभव होगा।

भारत जीपीटी को कब लॉन्च करेगा जियो

माना जा रहा है कि भारत जीपीटी को जियो के टेलीकॉम प्रोडक्ट्स के लिए डेवलप किया जा रहा है। इसे लॉन्च करने के लिए अभी किसी तारीख या टाइमलाइन का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2024 के शुरुआती महीनों में इसकी घोषणा की जा सकती है।

टीवी के लिए जियो का ऑपरेटिंग सिस्टम

आकाश अंबानी ने कहा कि जियो टेलीविजन के लिए अपना खुद का ऑपरेटिव सिस्टम लॉन्च करने की तैयारी भी कर रहा है। हम अभी रणनीतिक रूप से विचार कर रहे हैं कि इसे किस तरह से लॉन्च किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जियो 2.0 की लॉन्चिंग के बारे में भी हिंट दी लेकिन इस बारे में कुछ भी विस्तार से नहीं बताया।

ये भी पढ़ें: गूगल के 30000 कर्मचारियों के लिए संकट का कारण बना AI

ये भी पढ़ें: एक क्लिक से खाली हो जाएगा खाता! जानिए क्या है नया Scam

ये भी पढ़ें: कहीं आपका फोन तो नहीं हुआ Hack? चेक करें ये 10 पॉइंट्स

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 28, 2023 08:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें