---विज्ञापन---

वायरलेस चार्ज होगा फोन… आधी कीमत पर खरीदें ये पावर बैंक, देखें 3 बेस्ट ऑप्शन

Best Power Banks Under 2000: अगर आप भी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10000 mAh बैटरी वाला पावर बैंक ढूंढ रहे हैं तो ये 3 बेस्ट ऑप्शन चेक कर सकते हैं। चलिए इनके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 3, 2025 13:33
Share :
Best Power Banks Under 2000

Best Power Banks Under 2000: अगर आप भी इन दिनों पावर बैंक खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए। रेगुलर पावर बैंक की जगह आप वायरलेस चार्जिंग वाले ये कुछ पावर बैंक खरीद सकते हैं। ये पावर बैंक जेब पर भी बोझ नहीं डालते क्योंकि इनकी कीमत 2,000 रुपये के आसपास या उससे भी कम है। इनमें आपको वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों के लिए सपोर्ट करने वाला 10000 mAh पावर मिलता है जो तेजी से फोन को चार्ज करता है। अगर आपका फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है तो इन्हें बिलकुल मिस न करें।वहीं, हमने आपके लिए फ्लिपकार्ट पर मिल रहे 3 बेस्ट वायरलेस चार्जिंग वाले पावर बैंक शॉर्ट लिस्ट किए हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं…

Ambrane 10000 mAh 22 W Wireless With MagSafe Power Bank

Ambrane 10000 mAh 22 W Wireless With MagSafe Power Bank

---विज्ञापन---

अगर आपका डिवाइस वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है तो आप Ambrane का ये MagSafe Power Bank चेक कर सकते हैं जिसमें आपको 10000 mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। कंपनी ने ये पावर बैंक 4,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे फ्लिपकार्ट से 60% तक डिस्काउंट के साथ सिर्फ 1,999 रुपये में अपना बना सकते हैं।

boAt 10000 mAh 22.5 W Wired & Wireless With MagSafe  

boAt 10000 mAh 22.5 W Wired & Wireless With MagSafe Compact Pocket Size Power Bank

---विज्ञापन---

बोट कंपनी की तरफ से आने वाला ये वायरलेस पावर बैंक भी काफी शानदार है जिसमें आपको 10000 mAh बैटरी और 22.5 W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है जो इसे इस प्राइस पर कुछ बेस्ट ऑप्शंस में से एक बना देता है। कंपनी ने इस पावर बैंक को 4,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 1,999 रुपये में अपना बना सकते हैं।

Portronics 10000 mAh 22.5 W Wireless Power Bank

Portronics 10000 mAh 22.5 W Wireless Power Bank

लिस्ट का ये Wireless Power बैंक तो काफी ज्यादा सस्ता है जिस पर फ्लिपकार्ट 65% तक की छूट दे रहा है। आप इस पावर बैंक को अभी 1,398 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसका लॉन्च प्राइस 3,999 रुपये है। यानी आप इस पावर बैंक पर 2,600 रुपये तक बचा सकते हैं जो इसे एक बेस्ट डील बना देता है। इसमें भी आपको 10000 mAh बैटरी और 22.5 W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें : DeepSeek की बढ़ी मुश्किलें… OpenAI के नए AI टूल ने किया कमाल! इन कामों को कर देता है आसान

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 03, 2025 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें