Best Portable Generator under 3000: अगर आप भी ट्रेवल के दौरान फोन या अन्य डिवाइस को चार्ज करने के लिए पावर बैंक का यूज करते हैं तो पहले इस Portable Outdoor Handheld Generator के बारे में जरूर जान लें। ये आपकी कई परेशानियां चुटकियों में दूर कर सकता है, पोर्टेबल जनरेटर एक ऐसा डिवाइस होता है जो ट्रेवल, कैंपिंग या बिजली कटौती जैसी सिचुएशन में आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है। ये छोटे, हल्के और आसानी से पोर्टेबल होते हैं, जिससे आप इन्हें एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते हैं।
चाहे रख लो पॉकेट में…
वैसे तो पोर्टेबल जनरेटर कई तरह के होते हैं जिसमें पेट्रोल, डीजल और हैंडल से चलने वाले जनरेटर शामिल हैं और ये विभिन्न साइज और कैपेबिलिटीज में उपलब्ध हैं। हालांकि आजकल पॉकेट साइज पोर्टेबल जनरेटर भी आ गए हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। चलिए आज एक ऐसे ही पोर्टेबल जनरेटर के बारे में जानते हैं जिसे आप कुछ देर हाथ से घुमाकर घंटों फोन को चार्ज कर सकते हैं।
Portable Outdoor Handheld Generator
दरअसल ये काफी कमाल का पोर्टेबल आउटडोर हैंडहेल्ड जनरेटर है जिसे आप अमेजन या फिर अली एक्सप्रेस से सिर्फ 2,494 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको एक LED लाइट भी देखने को मिलती है जो कैंपिंग के दौरान आपकी काफी मदद कर सकती है। इतना ही नहीं इसमें आपको आग जलाने के लिए दो वायर भी मिलते हैं जिस पर जैसे ही आप किसी पेपर को पास लेकर आते हैं तो ये उसे तुरंत जला देता है।
कैसे काम करता है ये जनरेटर
बता दें कि इस पोर्टेबल जनरेटर के अंदर बहुत से कपैसिटर लगे हुए हैं, जैसे ही आप इस जनरेटर के हैंडल को घूमते हैं तो इसके अंदर बिजली बनना शुरू हो जाती है। कंपनी का दावा है कि आप इसे सिर्फ 2 मिनट घुमाकर 8 घंटे तक यूज कर सकते हैं। यहां तक कि ये डिवाइस आपको फोन को काफी तेजी से चार्ज कर सकता है।
ये भी पढ़ें : OnePlus से घबराया सैमसंग! VIP Mode से लेकर मिलेंगे सबसे अलग AI फीचर्स, जानें लॉन्च डेट और कीमत