---विज्ञापन---

पावर बैंक भूल जाओ, पॉकेट में रख लो पोर्टेबल जनरेटर, जहां मर्जी बनाओ बिजली

Best Portable Generator under 3000: पावर बैंक का टाइम चला गया, अब मार्केट में Portable Generator भी आ गए हैं जो पावर बैंक से काफी ज्यादा जबरदस्त हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 3, 2024 13:08
Share :
Best Portable Generator under 3000

Best Portable Generator under 3000: अगर आप भी ट्रेवल के दौरान फोन या अन्य डिवाइस को चार्ज करने के लिए पावर बैंक का यूज करते हैं तो पहले इस Portable Outdoor Handheld Generator के बारे में जरूर जान लें। ये आपकी कई परेशानियां चुटकियों में दूर कर सकता है, पोर्टेबल जनरेटर एक ऐसा डिवाइस होता है जो ट्रेवल, कैंपिंग या बिजली कटौती जैसी सिचुएशन में आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है। ये छोटे, हल्के और आसानी से पोर्टेबल होते हैं, जिससे आप इन्हें एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते हैं।

चाहे रख लो पॉकेट में…  

वैसे तो पोर्टेबल जनरेटर कई तरह के होते हैं जिसमें पेट्रोल, डीजल और हैंडल से चलने वाले जनरेटर शामिल हैं और ये विभिन्न साइज और कैपेबिलिटीज में उपलब्ध हैं। हालांकि आजकल पॉकेट साइज पोर्टेबल जनरेटर भी आ गए हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। चलिए आज एक ऐसे ही पोर्टेबल जनरेटर के बारे में जानते हैं जिसे आप कुछ देर हाथ से घुमाकर घंटों फोन को चार्ज कर सकते हैं।

Portable Outdoor Handheld Generator

दरअसल ये काफी कमाल का पोर्टेबल आउटडोर हैंडहेल्ड जनरेटर है जिसे आप अमेजन या फिर अली एक्सप्रेस से सिर्फ 2,494 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको एक LED लाइट भी देखने को मिलती है जो कैंपिंग के दौरान आपकी काफी मदद कर सकती है। इतना ही नहीं इसमें आपको आग जलाने के लिए दो वायर भी मिलते हैं जिस पर जैसे ही आप किसी पेपर को पास लेकर आते हैं तो ये उसे तुरंत जला देता है।

कैसे काम करता है ये जनरेटर

बता दें कि इस पोर्टेबल जनरेटर के अंदर बहुत से कपैसिटर लगे हुए हैं, जैसे ही आप इस जनरेटर के हैंडल को घूमते हैं तो इसके अंदर बिजली बनना शुरू हो जाती है। कंपनी का दावा है कि आप इसे सिर्फ 2 मिनट घुमाकर 8 घंटे तक यूज कर सकते हैं। यहां तक कि ये डिवाइस आपको फोन को काफी तेजी से चार्ज कर सकता है।

ये भी पढ़ें : OnePlus से घबराया सैमसंग! VIP Mode से लेकर मिलेंगे सबसे अलग AI फीचर्स, जानें लॉन्च डेट और कीमत

SOURCES
HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 03, 2024 01:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें