---विज्ञापन---

अरे वाह! सर्दियों से पहले गीजर हो गए सस्ते, एक पर तो मिल रहा 47% तक डिस्काउंट!

Best Geyser For Winter Under Rs 5000: सर्दियां आने वाली हैं और ऐसे में अगर आप भी एक नया गीजर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल अमेजन इस वक्त गीजर पर बंपर छूट दे रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 2, 2024 14:06
Share :
Best Geyser For Winter Under Rs 5000

Best Geyser For Winter Under Rs 5000: जैसे-जैसे सर्दियां पास आ रही हैं, गीजर की जरूरत भी बढ़ती जा रही है। गीजर एक ऐसा डिवाइस है जो ठंड के मौसम में बाथरूम में पानी को गर्म रखने में मददगार होता है। अगर आप इस सीजन के लिए नया गीजर खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपकी तलाश यहीं खत्म होती है। क्योंकि यहां हम आपको कुछ बेहतरीन गीजर के बारे में बताएंगे जो अमेजन पर फिलहाल अच्छे खासे डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…

1. Havells Instanio 3 Litre Instant Water Heater

---विज्ञापन---

यह गीजर Havells का पॉपुलर मॉडल है, जिसमें कलर बदलने वाली LED इंडिकेटर लाइट भी है। इसकी कैपेसिटी 3 लीटर है और इसकी MRP 5,870 रुपये है। लेकिन, Amazon पर यह 38% की छूट के साथ उपलब्ध है, जिससे आपको यह सिर्फ 3,650 रुपये में मिल सकता है।

2. Bajaj Splendora 3 Litre Geyser

---विज्ञापन---

Bajaj का यह गीजर 3 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है और इसमें कॉपर हीटिंग एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है, जो पानी को जल्दी गर्म करता है। इसकी असली कीमत 5,890 रुपये है, लेकिन Amazon पर यह 47% की छूट के बाद केवल 3,099 रुपये में उपलब्ध है।

3. V-Guard Zio Instant Geyser 5 Litre

V-Guard का यह गीजर बेहतरीन क्वालिटी के साथ आता है और इसमें 5 लीटर की कैपेसिटी मिलती है। इसमें स्टेनलेस स्टील का टैंक लगा हुआ है, जिससे यह लंबे समय तक चल सकता है। इसकी MRP 6,300 रुपये है, लेकिन इस पर 48% का डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन पर यह आपको केवल 3,299 रुपये में मिल जाएगा।

गीजर खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

Safety Features

गीजर में सेफ्टी फीचर्स जैसे ऑटोमैटिक शट-ऑफ, प्रेशर रिलीज वॉल्व और थर्मल कट-ऑफ जरूर देखें। ये फीचर्स आपको और आपके परिवार को सेफ रखेंगे।

Heating Element

कॉपर हीटिंग एलीमेंट वाले गीजर जल्दी गर्म होते हैं और अधिक समय तक चलते हैं। इतना ही नहीं इनकी रीसेल वैल्यू भी अच्छी होती है।

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale: दिवाली गई पर डील्स नहीं…ये 5 फोन लूट लो अभी भी सस्ते में

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 02, 2024 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें