Best Diwali Gifts Ideas: दिवाली अब महज कुछ ही दिन दूर है। इससे पहले कई बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां कई प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही हैं। वहीं अमेजन और फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल जारी है जो 11 नवंबर तक चलेगी। अगर आप भी इन दिनों अपने दोस्तों और परिवार वालों को गिफ्ट में कुछ शानदार गैजेट्स देने का प्लान बना रहे हैं तो ये बिल्कुल सही समय है। इसी कड़ी में हम आपके लिए कुछ गैजेट्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप इस दिवाली गिफ्ट कर सकते हैं। चलिए सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
boAt Stone 352 Bluetooth Speaker
दिवाली को और भी शानदार बनाने के लिए आप एक ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं boAt स्टोन 352 ब्लूटूथ स्पीकर 57% डिस्काउंट के बाद सबसे कम कीमत यानी 1499 रुपये में उपलब्ध है। यह पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर IPX7 वाटर रेजिस्टेंस के साथ पावरफुल 10W RMS स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। यह 12 घंटे का प्लेबैक, 10 मीटर ब्लूटूथ रेंज, डुअल स्पीकर में टीडब्ल्यूएस सपोर्ट और आसान प्लेबैक कंट्रोल के साथ कई कनेक्टिविटी मोड्स से लैस है। कंपनी के अनुसार इसे चार्ज करने में लगभग 1.5-2 घंटे का समय लगता है।
ये भी पढ़ें : भारत के बाद Apple ने आर्मेनिया में IPhone यूजर्स को भेजी चेतावनी, क्या सच में हैक हो रहे हैं Phone?
Noise ColorFit Pro 4 Alpha Smartwatch
इस दिवाली आप एक वॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं। नॉइस कलरफिट प्रो 4 अल्फा इस वक्त अमेजन पर 2499 में उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले वॉच फेस के साथ 1.78″ AMOLED डिस्प्ले है। डिजिटल क्राउन के साथ आने वाली इस वॉच में आसान नेविगेशन, ट्रू सिंक के साथ स्टेबल कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है। कॉलिंग के लिए इसमें डायल पैड और जेस्चर कंट्रोल भी मिलता है। नॉइस का दावा है कि इसमें आपको सात दिन की बैटरी लाइफ मिलती है और आप इसे 10 मिनट के इंस्टाचार्ज पर लंबे समय तक यूज कर सकते हैं।
OnePlus Nord Buds 2r earbuds
Earbuds भी दिवाली पर गिफ्ट करने के लिए एक बेस्ट गैजेट है। वहीं वनप्लस नॉर्ड बड्स 2आर टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स की कीमत अमेजन सेल 2023 के दौरान 1899 रुपये हो गई है। इन ईयरबड्स में क्लियर और बेहतर बास के लिए 12.4 मिमी ड्राइवर है। बड्स में 38 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ, IP55 वाटर रेजिस्टेंस मिलता है। शानदार गेमिंग के लिए बड्स में एक गेमिंग मोड भी दिया गया है।
Redgear Cosmo 7 Gaming Headphones
इस दिवाली आप अपने दोस्तों को एक गेमिंग हेडफोन भी गिफ्ट कर सकते हैं। रेडगियर कॉस्मो 7 गेमिंग हेडफोन की कीमत अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान 949 रुपये हो गई है। रेडगियर कॉस्मो 7.1 गेमिंग हेडसेट इमर्सिव वर्चुअल 7.1 सराउंड साउंड, बेहतर नॉइस कैंसलेशन वाले माइक्रोफोन और आरामदायक डिजाइन में आते हैं। नॉइस कैंसलेशन और ऑडियो कंट्रोल के साथ इसमें आपको स्टाइलिश आरजीबी एलईडी लाइटिंग भी मिलती है।
Redgear Pro Wireless Gamepad
अगर आपका दोस्त बहुत ज्यादा गेमिंग करता है तो आप उसे इस दिवाली एक Gamepad भी गिफ्ट में दे सकते हैं। अमेजन फेस्टिव सेल के दौरान रेडगियर प्रो वायरलेस गेमपैड की कीमत 3,999 से कम होकर 1399 रुपये हो गई है। इस 2.4GHz वायरलेस गेमपैड का दावा है कि यह 10 मीटर तक की रेंज, एक बार चार्ज करने पर 2 घंटे का गेमप्ले देता है। साथ ही इसमें ड्यूल इंटेंसिटी मोटर्स मिलती हैं। Low light में यूज करने के लिए इसमें आपको Backlit Keys दी गई हैं।