Best Data Plan: रिलायंस और जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन-आइडिया अपने ग्राहकों को कई प्लान ऑफर करती रहती है। सभी अपने आप में खास होते हैं। इस बार कंपनी की ओर से एक ऐसा प्लान पेश किया गया है जो एयरटेल और जियो के पास भी नहीं है।
वीआई अपने ग्राहकों को रोजाना 4जीबी डेटा की सुविधा दे रहा है। इसी के साथ अन्य बेनिफिट्स भी ऑफर कर रहा है। अगर आप डेली अधिक डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये प्लान एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हर दिन 4जीबी डेटा समेत कई अन्य सुविधा का लाभ आप उठा सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
अभी पढ़ें – Google Pixel 7 Pro पर एक शख्स ने किया बड़ा सितम! मारा चाकू और ब्लेड, फिर क्या हुआ वीडियो में देखें
Vi Daily 4GB Data Plan Detail
वीआई की ओर से 475 रुपये में रोजाना 4जीबी डेटा की सुविधा दी जाती है। इतना ही नहीं, प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी दी जाती है। इसमें कई शानदार अडिशनल बेनिफिट भी शामिल हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
Vi 475 Plan Additional Benefits
वीआई अपने 475 रुपये की कीमत वाले प्लान में बिंज ऑल नाइट बेनिफिट भी देता है। इसके तहत रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा यूज किया जा सकता है। इसमें डेटा डिलाइट का भी फायदा मिलता है जो हर महीने 2जीबी डेटा बैकअप के साथ है। इसमें वीकेंड डेटा रोलओवर, Vi Movies और TV ऐप का फायदा भी शामिल है।
जियो के पास नहीं है ऐसा कोई प्लान
जियो इस तरह का कोई प्लान ऑफर नहीं करता है। 400 रुपये की रेंज में कंपनी 419 का एक प्लान देती है जिसकी वैधता 28 दिनों की है। इसमें रोजाना 3जीबी, 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मिलता है।
अभी पढ़ें – Huawei Pocket S फोल्डेबल फोन लॉन्च, कीमत से लेकर सभी खासियत यहां जानें
एयरटेल भी इस लिस्ट में नहीं शामिल
हर दिन 4जीबी डेटा लाभ वाली लिस्ट में एयरटेल भी नहीं आता है। कंपनी की ओर से डेली 3जीबी डेटा भी ऑफर नहीं किया जाता है। 399 रुपये में कंपनी अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स, डेली 2.5जीबी डेटा और डेली 100 फ्री एसएमएस बेनिफिट देता है। इसकी वैधता भी 28 दिनों की होती है।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें