---विज्ञापन---

गैजेट्स

गर्मियों से पहले Cooler की औंधे मुंह गिरी कीमत, मिल रहा सीधे 47% तक Discount!  

Flipkart Cooler Offers : क्या आप भी गर्मियों से पहले नया कूलर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट जबरदस्त डील लाया है। चलिए जानें तीन बेस्ट डील्स

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 22, 2025 16:25
Flipkart Cooler Offers

Best Cooler Deals: क्या आप भी गर्मियों से पहले सस्ते में कूलर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट टाइम हो सकता है। अब जल्द ही मार्केट में कूलर्स की डिमांड भी बढ़ सकती है। हालांकि अभी कूलर की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सीधे 47% तक का भारी छूट मिल रही है। ऐसे में जेब पर ज्यादा बोझ डाले बिना गर्मी से राहत पाने का यह सुनहरा मौका हो सकता है। आइए जानें कौन-कौन से कूलर पर सबसे बड़ी छूट मिल रही है…

Orient Electric 23 L Room/Personal Air Cooler

Orient Electric 23 L Room/Personal Air Cooler

---विज्ञापन---

ओरिएंट कंपनी की तरफ से आने वाला ये Air Cooler इस वक्त फ्लिपकार्ट पर 41% तक छूट के साथ सिर्फ 5,290 रुपये में मिल रहा है। SBI Credit Card EMI ऑप्शन के साथ आप कूलर पर 1500 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। यही नहीं इस कूलर पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप 700 रुपये तक बचा सकते हैं। इसके अलावा, आप No cost EMI ऑप्शन के साथ तो इस कूलर को 1,764 रुपये महीना की EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। बता दें कि इस कूलर की एमआरपी 8,990 रुपये है।

BAJAJ 24 L Room/Personal Air Cooler  

BAJAJ 24 L Room/Personal Air Cooler

---विज्ञापन---

BAJAJ का यह कूलर भी फ्लिपकार्ट पर काफी सस्ते में मिल रहा है। कंपनी इस कूलर को 36% तक डिस्काउंट के साथ सिर्फ 4,699 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है। इस कूलर पर भी SBI Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 1500 रुपये तक की छूट मिल रही है। यही नहीं इस कूलर पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है जहां से आप 590 रुपये तक बचा सकते हैं। इसके अलावा, आप No cost EMI ऑप्शन के साथ भी इस कूलर को 1,567 रुपये महीना की EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। बता दें कि इस कूलर की एमआरपी 7,360 रुपये है।

Voltas 35 L Desert Air Cooler  

Voltas 35 L Desert Air Cooler  

वोल्टास का यह AC भी फ्लिपकार्ट पर 47% तक छूट के साथ मिल रहा है। कंपनी ने इस कूलर को 11,490 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 5,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। जबकि SBI Credit Card EMI ऑप्शन के साथ आप 1500 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। इस कूलर पर भी आप 590 रुपये तक की एक्स्ट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Amazon पर सिर्फ 24,990 रुपये में मिल रहा है Split AC, चेक करें तीन शानदार Deals!

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 22, 2025 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें