---विज्ञापन---

Flipkart Sale से पहले आधी कीमत पर मिल रहे हैं 75 इंच 4K Smart TV, देखें 3 बेहतरीन डील्स

Best 75 inch 4K Smart TV: अगर आप भी बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए सबसे बेहतरीन डील्स लेकर आया है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 23, 2024 12:56
Share :
Best 75 inch 4K Smart TV

Best 75 inch 4K Smart TV: फ्लिपकार्ट पर कल यानी 24 नवंबर से ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू होने जा रही है, जो 29 नवंबर तक लाइव रहेगी। सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी समेत कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि इससे पहले ही प्लेटफॉर्म टीवी पर सबसे जबरदस्त डील्स दे रहा है, जो 75 इंच 4K Smart टीवी देखने को मिल रही हैं। अगर आप भी काफी वक्त से एक बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए। चलिए 3 बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं…

Hisense Q6N 189 cm (75 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV Dolby Vision

Hisense Q6N 189 cm (75 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV Dolby Vision Atmos Far Field Voice Control Smooth Motion Rate

---विज्ञापन---

लिस्ट के पहले 75 इंच टीवी की बात करें तो ये Hisense कंपनी की तरफ से आता है। इस टीवी को कंपनी ने 1,49,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी ये सेल से पहले 96,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए आप टीवी पर 2,500 रुपये तक बचा सकते हैं। इतना ही नहीं टीवी पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप 3,100 रुपये तक बचा सकते हैं। इन सभी ऑफर के साथ टीवी को आप और भी सस्ते में अपना बना सकते हैं।

Thomson Phoenix 189 cm (75 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV

Thomson Phoenix 189 cm (75 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV Dolby Vision & Atmos

---विज्ञापन---

लिस्ट के दूसरे टीवी की बात करें तो इसमें हमने थॉमसन की तरफ से आने वाले 4K स्मार्ट टीवी को शामिल किया है। इस टीवी पर तो कंपनी सीधे 50% तक की छूट दे रही है। इस टीवी को 1,49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी इसे आप सिर्फ 74,999 रुपये में खरीद सकते हैं। HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए आप 3,500 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। जबकि एक्सचेंज ऑफर के साथ आप 3 हजार रुपये तक बचा सकते हैं।

Sansui 190 cm (75 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV

Sansui 190 cm (75 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV Zen Panel Dolby Vision Atmos & Film Maker Mode

लिस्ट के आखिरी टीवी की बात करें तो इसमें हमने Sansui कंपनी की तरफ से आने वाला शानदार टीवी ऐड किया है जो सेल से पहले आधी कीमत पर मिल रहा है। 1,69,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ ये टीवी अभी 50% तक डिस्काउंट के साथ सिर्फ 84,890 रुपये में मिल रहा है। HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए तो आप टीवी पर 5000 रुपये तक बचा सकते हैं। हालांकि इस टीवी पर कोई भी एक्सचेंज ऑफर नहीं है।

ये भी पढ़ें : सिर्फ एक सजेशन और Zomato के CEO ने भेजा जॉब ऑफर! जानें शख्स ने ऐसा क्या कह दिया?

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 23, 2024 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें