Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Apple लॉन्च करेगा नया Watchos 10, मिलेंगे नए दमदार फीचर्स, एप्लीकेशन्स को भी किया रिडिजाईन

Apple ने अपने एप्पल वॉच ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन WatchOS 10 लॉन्च करने की घोषणा की है। नए ओएस में कई एप्लीकेशन्स को रिडिजाईन किया गया है, साथ ही कई नए फीचर्स भी इसमें जोड़े गए हैं। कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट लिखते हुए नए ओएस के बारे में जानकारी दी है। वर्तमान में वॉचओएस […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jun 6, 2023 18:45
Share :
Apple, WatchOS 10, Gadget news, Watch OS
Image credits: commons.wikimedia.org

Apple ने अपने एप्पल वॉच ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन WatchOS 10 लॉन्च करने की घोषणा की है। नए ओएस में कई एप्लीकेशन्स को रिडिजाईन किया गया है, साथ ही कई नए फीचर्स भी इसमें जोड़े गए हैं। कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट लिखते हुए नए ओएस के बारे में जानकारी दी है। वर्तमान में वॉचओएस 10 डेवलपर बीटा वर्जन के रूप में उपलब्ध है। जल्दी ही इसे एक फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में उपलब्ध करवा दिया जाएगा और यूजर्स इसे इंस्टॉल कर पाएंगे।

कंपनी ने अपनी ब्लॉगपोस्ट में लिखा, नए मेट्रिक्स, वर्कआउट व्यूज, पावर मीटर के ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पीड सेंसर और केडेंस सेंसर साइकिलिस्ट के लिए आते हैं, जबकि नए कम्पास वेपॉइंट और मैप्स कैपेबिलिटीज हाइकर्स की मदद करती हैं। कंपनी ने कहा कि वॉचओएस 10 में माइंडफुलनेस ऐप मेंटल हेल्थ को सपोर्ट करने के लिए अतिरिक्त टूल्स प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: Apple Vision Pro: एप्पल ने अपना पहला Mixed Reality हेडसेट किया लॉन्च, लाखों में है कीमत!

एप्पल के ह्यूमन इंटरफेस डिजाइन के उपाध्यक्ष एलन डाई के अनुसार, रिडिजाइन किया गया इंटरफेस यूजर्स को वह जानकारी प्रदान करता है जो एक नजर में उनके लिए सबसे अधिक मायने रखती है, नेविगेशन और एक नए विजुअल लैंग्वेज जो एप्पल वॉच डिस्प्ले का पूरा लाभ उठाती है। उन्होंने बताया कि जल्द ही कंपनी हम स्मार्ट स्टैक भी लॉन्च करेगी, जो वॉच फेस से ही सक्रिय और प्रासंगिक जानकारी तक त्वरित पहुंच प्रदान करता है।

इसके अलावा, पहनने योग्य ऑपरेटिंग सिस्टम दो नए वॉच फेस – पैलेट और स्नूपी पेश करता है। कॉमिक स्ट्रिप पीनट्स स्नूपी और वुडस्टॉक की विशेषता वाले एक नए वॉच फेस के साथ ऐप्पल वॉच में नया बदलाव देने की कोशिश की गई है। नए वॉचओएस में नेमड्रॉप फीचर भी शामिल है जो यूजर्स को ऐप्पल वॉच को किसी और के आईफोन के करीब लाकर आसानी से संपर्क जानकारी साझा करने की अनुमति देता है।

First published on: Jun 06, 2023 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें