---विज्ञापन---

Apple Vision Pro: एप्पल ने अपना पहला Mixed Reality हेडसेट किया लॉन्च, लाखों में है कीमत!

Apple Vision Pro Launched: एप्पल ने अपने सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में एप्पल विजन प्रो को 5 जून, सोमवार को लॉन्च किया है। ये कंपनी का पहला मिक्सड रियलिटी हेडसेट EyeSight के साथ हाई रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले से लैस है। इससे पहने वाले को अपने परिवेश के बारे में जागरूक रहने की अनुमति मिलती है। आइए […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 6, 2023 08:28
Share :
Apple Vision Pro, Apple, Vision Pro, Apple Vision Pro Launch Price in India, Apple Vision Pro Launched

Apple Vision Pro Launched: एप्पल ने अपने सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में एप्पल विजन प्रो को 5 जून, सोमवार को लॉन्च किया है। ये कंपनी का पहला मिक्सड रियलिटी हेडसेट EyeSight के साथ हाई रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले से लैस है। इससे पहने वाले को अपने परिवेश के बारे में जागरूक रहने की अनुमति मिलती है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Apple Vision Pro Specifications

एप्पल विजन प्रो में आंख और आवाज कंट्रोल का सपोर्ट मिलता है। ये संवर्धित वास्तविकता (एआर) और आभासी वास्तविकता (वीआर) दोनों तकनीकों को सपोर्ट करता है। इसके अलावा ये डिवाइस कई सेंसर और कैमरों से भी लैस है। ये एक रिचार्बेल बैटरी के साथ आता है जिसे चार्ज करके यूजर पहनकर इस्तेमाल कर सकता है।

---विज्ञापन---

मिक्सड रियलिटी हेडसेट एक एल्यूमीनियम फ्रेम और एक ग्लास डिस्प्ले के साथ स्की गॉगल्स की एक जोड़ी जैसा दिखता है। साथ ही एक कपड़े-पंक्तिबद्ध मुखौटा और पट्टा जो पहनने वाले के चेहरे से जुड़ा होता है।

Apple का कहना है कि डिस्प्ले पर ग्राफिकल एलिमेंट्स को देखकर डिवाइस को आंखों के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। यूजर्स अपनी उंगलियों को भी टैप कर सकते हैं और चीजों को कंट्रोल करने के लिए वॉयस कमांड का यूज कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

कंपनी के मुताबिक ऐप्पल विजन प्रो यूजर्स को आईसाइट नामक एक फीचर के साथ अपने आस-पास देखने की अनुमति देगा जो एआर मोड में पड़ोसियों को पहनने वाले की आंखों को दिखाते हुए डिवाइस के चारों ओर कैमरा सेंसर का यूज करता है। राइट कॉर्नर पर एक डायल एआर और वीआर मोड के बीच स्विच करेगा। ये यूजर्स को विशिष्ट ऐप्स तक पहुंचने की अनुमति देगा।

Apple Vision Pro Price and Availability

एप्पल विजन प्रो को $3,499 यानी करीब 2,88,700 रुपये में पेश किया गया है। अगले साल की शुरुआत में कंपनी का ये पहला Mixed Reality हेडसेट Apple.com और अमेरिका में Apple रिटेल स्टोर के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, भारत के अलावा अन्य बाजारों में ये हेडसेट कब तक उपलब्ध होगा, इसे लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Apple Vision Pro Features

नया ऐप्पल विजन प्रो दोनों पैनलों में 23 मिलियन पिक्सल के साथ दोहरी माइक्रो ओएलईडी डिस्प्ले से लैस है। हेडसेट एक कस्टम 3डी लेंस से लैस है जो पहनने वाले को अपने देखने के क्षेत्र में एआर सामग्री देखने की अनुमति देता है। ये दर्शकों द्वारा देखे जा रहे क्षेत्र में उच्चतम रिज़ॉल्यूशन की छवि दिखाने के लिए फोवेटेड रेंडरिंग की सुविधा देता है।

ये डिवाइस हाई-स्पीड मेन कैमरा, हैंड ट्रैकिंग के लिए डाउनवर्ड कैमरा, आईआर इल्यूमिनेटर और साइड कैमरा सहित फुल सेंसर ऐरे से भी लैस है। डिवाइस के नीचे अंतरिक्ष को हाथ से ट्रैक करने और समझने के लिए इसमें LiDAR स्कैनर और TrueDepth कैमरे भी हैं। ये दो व्यक्तिगत रूप से प्रवर्धित ड्राइवरों से लैस है जो Apple के अनुसार व्यक्तिगत स्थानिक ऑडियो प्रदान करते हैं।

ये डिवाइस Apple की शक्तिशाली M2 चिप के साथ-साथ R1 नामक एक नई चिप द्वारा संचालित है जो M2 पर आधारित है। कंपनी के मुताबिक ये 12 कैमरे, पांच सेंसर और छह माइक्रोफोन को सपोर्ट करता है। Apple का दावा है कि हेडसेट 12ms के अंदर इमेज डिस्प्ले कर सकता है। कंपनी का कहना है कि ज़ीस ऑप्टिकल इन्सर्ट उन पहनने वालों के लिए उपलब्ध होगा जिनके पास चश्मा है, जिससे वे हेडसेट का यूज कर सकेंगे।

Apple का ये भी कहना है कि डिवाइस अपने विभिन्न सेंसर का यूज यूजर्स के “व्यक्तित्व” को बनाने के लिए करेगा, उनके चेहरे का एक आदमकद टाइल, माइनस हेडसेट, जो फेसटाइम कॉल के दौरान दिखाई देता है। हेडसेट एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसे विज़नओएस कहा जाता है जिसमें एक रीयल-टाइम सबसिस्टम, एक स्थानिक ऑडियो इंजन, एक मल्टी-ऐप 3डी इंजन, साथ ही प्रदर्शन को अनुकूलित करने के लिए एक फोवेटेड रेंडरर है। ऐप्पल के मुताबिक ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस और स्थानिक ढांचे के साथ भी संगत है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jun 06, 2023 08:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें