---विज्ञापन---

ब्लड प्रेशर बताएगी…इमरजेंसी में जान बचाएगी; Apple की नई Watch करेगी कमाल

Apple Watch Ultra 3 Features: एप्पल अगले साल अपनी सबसे तगड़ी स्मार्टवॉच लॉन्च करने जा रहा है जिसमें Satellite टेस्टिंग और ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैसे तगड़े फीचर मिलने वाले हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 11, 2024 11:43
Share :
Apple Watch Ultra 3 Features

Apple Watch Ultra 3 Features: एप्पल इस बार 2025 के लिए खास तैयारियां कर रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले साल में पहली बार iPhone का स्लिम वेरिएंट आएगा, MacBook Pro को नया डिजाइन मिलने की उम्मीद हैऔर हाल ही में लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार Apple Watch में नए और सबसे तगड़े फीचर्स आने की उम्मीद है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल अपनी अगली अल्ट्रा वॉच में टेक्स्टिंग के लिए सैटेलाइट सपोर्ट और ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स लाने कि तैयारी कर रहा है।

कैसे जान बचाएगा ये खास फीचर

दरअसल, Apple Watch Ultra 3 सैटेलाइट के जरिए टेक्स्टिंग को सपोर्ट कर सकती है। Apple ने iPhone 14 के साथ ऑफ-ग्रिड टेक्स्टिंग के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी पेश की, बाद में इस सुविधा को iPhone 15 और iPhone 16 में भी लाया गया। हालांकि, अब तक Apple Watch में ये फीचर नहीं है लेकिन नेक्स्ट एप्पल वॉच में ये दमदार फीचर्स आ सकता है जो इमरजेंसी में आपकी जान भी बचा सकता है। अगर आप किसी ऐसी जगह फंस जाएं जहां नेटवर्क नहीं है वहां ये वॉच लाइफ सेवर बन सकती है।

---विज्ञापन---

बिना नेटवर्क सेंड होंगे मैसेज

एप्पल ने 2025 में अपने Apple Watch Ultra को सैटेलाइट कनेक्टिविटी से लैस करने की प्लानिंग की है, जिससे यूजर्स सेलुलर और वाई-फाई नेटवर्क उपलब्ध न होने पर सैटेलाइट के जरिए टेक्स्ट मैसेज भेज सकेंगे। शुरुआत में, सैटेलाइट फंक्शनलिटी इमरजेंसी टेक्स्टिंग तक लिमिटेड थी, लेकिन iOS 18 की रिलीज के साथ, Apple ने किसी के साथ भी मैसेजिंग शेयर करने की सुविधा दी है।

Apple Watch Ultra 3 Features

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Redmi Note 14 सीरीज लॉन्च होते ही इन स्मार्टफोन्स की गिरी कीमत, लूट लो सस्ते में

दो साल तक फ्री एक्सेस?

वर्तमान में, Apple सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए शुल्क नहीं ले रहा, हर iPhone के साथ दो साल तक इसका फ्री एक्सेस मिल रहा है। गुरमन की रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple Watch Ultra पर भी यही मॉडल लागू होने की संभावना है, हालांकि Apple ने अभी तक सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए चार्ज को फिक्स नहीं किया है।

ब्लड प्रेशर मॉनिटर फीचर

गुरमन की रिपोर्ट बताती है कि एप्पल 2025 में अपनी Apple Watch Ultra 3 के साथ ब्लड प्रेशर मॉनिटर फीचर लेकर आ सकता है। पहले कहा जा रहा था कि इसे अल्ट्रा 2 में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ये फीचर सटीक सिस्टोलिक और डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर रीडिंग नहीं देगा। इसके बजाय, यह यूजर्स के ब्लड प्रेशर की निगरानी करेगा और हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण पाए जाने पर अलर्ट जारी करेगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 11, 2024 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें